Recent Posts

May 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज का इतिहास गौरवशाली – MLA जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • दसवीं में टॉप करने वाले छात्र के घर पहुंचे विधायक जनक ध्रुव और खिलाई मिठाई

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज शुक्रवार को मैनपुर देवभोग क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात किया गांव गांव जनक ध्रुव का ग्रामीणों के द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया गया इस दौरान जनक ध्रुव शाम 6 बजे दासोपारा में आदिवासी सम्मेलन कार्यक्रम मे शामिल हुए जहां आदिवासी समाज के लोगों ने उनका परंपरा अनुसार स्वागत किया इस दौरान चंदन जात्रा एवं बुढ़ादेव महापूजन कार्यक्रम मे पूजा अर्चना क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की कामना की।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जनक ध्रुव ने कहा आदिवासी समाज का इतिहास गौरवशाली है उन्होने कहा इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करने से समाज के लोग एक जगह एकत्र होते है और एक दुसरे के सुख दुख मे विचारो का अदान प्रदान करते है जिससे बड़े से बड़े समस्याओं का सरलता से समाधान हो जाता है। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम मे आव्हान करते हुए कहा आदिवासी समाज की गौरवशाली संस्कृति को आगे बढाने के लिए समाज के युवाओं को आगे आने की जरूरत है और हमे अपने हक और अधिकार के लिए यदि सड़क की लड़ाई लड़नी पड़ी तो उसके लिए भी तैयार रहने की जरूरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से घ्रुव गोड़ समाज के केन्द्र अध्यक्ष लंबुधर ध्रुव, पुलस्त नेताम, पुरनसिंह मरकाम, रमेश ध्रुव, तोषण मरकाम, मुकेश ध्रुव, हिमांचल नेताम, कुंजबिहारी ध्रुव, चौहान सिंह मरकाम, राजेश ध्रुव, महेश मरकाम, किशोर ध्रुव, तोरण सिंह ध्रुव, भूपेन्द्र सोरी, नेहरू नेताम, राजेश नेताम, कीर्तन ध्रुव, थबीर मरकाम, बेनु मरकाम, हरीश, सिध्देश्वर, कन्हैया लाल एवं बडी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम मे शामिल हुए।

  • कक्षा दसवीं के टॉपर छात्र के घर पहुंचकर विधायक ने खिलाई मिठाई

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सघन दौरा कार्यक्रम के दौरान देवभोग ब्लॉक के जामगुरिया पारा पहुंचकर कक्षा दसवीं मे 97 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले छात्र भुपेन्द्र कुमार के घर पहुंचकर उन्हे मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान पूरे ग्राम के लोगो ने विधायक जनक ध्रुव का स्वागत किया वहीं दूसरी ओर विधायक जनक ध्रुव ग्राम अंदोरा, मैनपुर, झिरीपानी, चिचिया, दासोपारा पहुंचकर जहां विभिन्न वैवाहिक कार्यक्रमो मे शामिल होकर नव वर वधुओं को बधाई दिये तो वहीं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना मौके पर से ही फोन लगाकर कई समस्याओं का समाधान करने अफसरो को निर्देश दिया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदू यादव, अमलीपदर अध्यक्ष ललीता यादव, देवभोग अध्यक्ष भूपेन्द्र मांझी, अरूण सोनवानी एवं बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।