आदिवासियों से जुड़े विभिन्न मामलों से अवगत कराने एवं उनके निराकरण हेतु छ.ग . सर्व आदिवासी समाज ( युवा प्रभाग) , प्रदेश आदिवासी सेना कि संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने महामहिम राज्यपाल से की मुलाकात
- बिलासपुर
प्रदेश में बढ़ रहे आदिवासियों की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराने एवं उन समस्याओं के निराकरण की मांग हेतु छ ग सर्व आदिवासी समाज के प्रांता उपाध्यक्ष सुभाष परते जी के नेतृत्व में जिला बिलासपुर एवं मुंगेली /लोरमी की सर्व आदिवासी समाज ( युवा प्रभाग ) एवं आदिवासी सेना की जिला इकाई पदाधिकारी समाजिक प्रमुखों ने महामहिम राज्यपाल महोदया अनुसुइया उइके जी से आज राजभवन रायपुर में मुलाकात की। प्रदेश में हो रहे बढ़ रहे आदिवासी समाज के विभिन्न मामलो से अवगत कराकर उनके निराकरण हेतु महामहिम राज्यपाल जी के समक्ष मांग रखे एवं उनसे विस्तृत चर्चा भी किए आपको बता दे की प्रदेश में बढ़ रहे आदिवासियों के मामलों को लेकर छ.ग. सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग एवं छ ग आदिवासी सेना अत्यंत गम्भीर एवं चिंतित है।
इसी परिपेक्ष में कुछ दिन पूर्व ही छ ग सर्व आदिवासी समाज( युवा प्रभाग) की प्रदेश एवं जिला इकाई टीम ने जिला जांजगीर चांपा में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी से भी मिल कर विस्तृत संवाद एवं परिचर्चा भी किए है। अपनी आदिवासी समाज की जुड़े विभिन्न समस्याओं से भी अवगत करा कर उन समस्त समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु मांग भी कर चुके है। वर्तमान में आदिवासियों से जुड़े प्रमुख मामले अचानकमार टाईगर रिजर्व वन परिक्षेत्र से आदिवासी परिवार को हटाने उनकी पुनर विस्थापन मामला , पिछड़ी जनजाति समुदाय बैगा जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास एवं उनकी पृष्ठ भूमि मूल समस्याओं, बैकलॉग पदो पर भर्ती , रोस्टर नियमो के प्रतिपालन, आरक्षण पदो में पदोन्नति, वन अधिकार पट्टा प्रदाय , प्रदेश में पेशा कानून कड़ाई से लागू कराने एवं जेलों में बन्द नकली आदिवासियों की जल्द रिहाई सहित आदिवासियों से जुड़े समस्त गम्भीर मामलो पर महामहिम राज्यपाल जी से विस्तृत चर्चा किए। जिस पर मामले की गम्भीरता की समझते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया अनुसुइया उइके जी ने प्रदेश के विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों को मामले में तुरंत संज्ञान लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के त्वरित निर्देश दिए है।
राज्यपाल महोदया जी से परिचर्चा करने हेतु बैठक में शामिल समाज प्रमुखों में मुख्य रूप में आदिवासी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीनू नेताम जी , जिला बिलासपुर आदिवासी सेना के जिलाध्यक्ष – आयुष सिंह राज , कार्यकारणी अध्यक्ष जिला बिलासपुर सर्व आदिवासी समाज ( युवा प्रभाग )इजी. मनोज मरावी , सर्व आदिवासी समाज जिला बिलासपुर मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पोर्ते जी , बिलासपुर सिर गिट्टी पार्षद सूरज मरकाम जी , बिल्हा ब्लाक अध्यक्ष गेंद राम नेताम , शिव चेचाम जी , ब्लाक कोटा परिक्षेत्र प्रमुखों में सरपंच – दाऊ राम मरावी , प्रदीप सिदार , हरी सिंह ध्रुव , दीना मसराम जी – जिला मुंगेली / लोरमी परिक्षेत्र प्रमुखों में लाल सिंह जी , सतीश बैगा , मिथलेश ध्रुव जी इत्यादि सहित प्रदेश एवं जिला के समाजिक प्रमुख गण उपस्थित थे।