लोकतन्त्र में बहुमत का समाज बनाने वाला ही नेतृत्वकर्ता-नरेंद्र निषाद
1 min readसुलतानपुर। आज दिनांक 14/09/2019 को विकासखंड कूरेभार क्षेत्र के अंगनाकोल गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान उ.प्र. के तत्वाधान में राजेश निषाद के नेतृत्व ‘सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो’ का सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि मोस्ट समाज विचारहीनता व राजनीतिक अज्ञानता के कारण वोट के सौदागरों द्वारा जातीय सम्मोहन की आड़ में चुनाव दर चुनाव शोषण व छल का शिकार किया जाता रहा है। भोले-भाले समाज को दृढ़ता से इस सच्चाई से अवगत कराना है कि जातीय संकीर्णता शोषकों व सौदागरों के लिए वरदान होने के साथ-साथ यही संकीर्णता मोस्ट पिछड़े समाज के छल व शोषण का प्रमुख हथियार है, मोस्ट समाज को छल, शोषण से निजात दिलाकर सत्ता में समुचित भागीदारी के लिए जातीय बन्धन तोड़ना ही होगा।
मोस्ट जिला सह संयोजक नरेंद्र निषाद ने कहा कि लोकतन्त्र में नेतृत्व वही कर सकता है, जिसमें राज को पाने के लिए बहुमत का समाज बनाने की क्षमता हो। सम्मेलन में शिवलाल निषाद, अजय कुमार, संजय कुमार निषाद, जगदास, पप्पू, रामजस, राजकुमार, लहूरी, संतोष भीम, विकास बौद्ध, राजेश कुमार, संगीता निषाद, विनीता निषाद, उषा निषाद, रीना देवी, प्रीती निषाद, संदीप कुमार यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्यामलाल बौद्ध ने की।