डॉक्टर पर हमला का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
टिटिलागढ़ सरकारी अस्पताल में मारपीट का मामला
टिटिलागढ़। विगत 24 अक्टूबर की रात को सबडिवीजन अस्पताल के एसडीएमओ डॉ। दिलीप पटनायक के उपर हमला हुआ था। डॉ। पटनायक ने वाह्य मरीज का इलाज कर रहे थे। उसी रात को स्वाधीनपड़ा के निवासी जो सोनपुर जिला के कुलुंडा गांंव से आकर निवास करता था। अच्युत नंद के बेटे सुधीर नंद (36) जो कि अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आये थे।
डॉक्टर पटनायक द्वारा चिकित्सा में लापरवाही करने के कारण चिकित्सक पर हमला किया था। टिटिलागढ़ पुलिस द्वारा दो व्यक्ति विमल शर्मा एवं राजु साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जमानत नामंजुर होने के कारण दोनों को टिटिलागढ़ जेल मेंं भेज दिया गया था। उसी हमला एवंं झगड़ा करने वाले मुख्य आरोपी सुधीर नंद को भुवनेश्वर से गिरफ्तार कर टिटिलागढ़ लाया गया। टिटिलागढ़ एसडीपीओ सुरेन्द्र नाथ शतपथी ने एक प्रेसवार्त्ता में उक्त जानकारी प्रदान किया। प्रेस वार्त्ता में सुधीर नंद ने कहा कि वे डॉ। पटनायक से कोई हाथापाई या हमला नहीं किया गया था। जल्दबाजी में मरीज को स्ट्रेचर पर ले जाते समय में चिकित्सक का चश्मा टूट गया था एवं उन्हें चोट भी आई थी। प्रेसवार्त्ता के समय टिटिलागढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन महांति, एएसआई मनोज मुंडा एवं हवलदार मौजूद थे।