Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खेल प्रतिभाओं को विकसित करना सरकार का लक्ष्य : खेलमंत्री बेहरा

1 min read
The main goal of the government is to develop sports talent

आनेवाला पांच वर्ष नूतन झारसुगुड़ा निर्माण के विकास में बनेगा नई राह-  स्वास्थ्य मंत्री नब दास

खेल प्रेमियों के सपने को पूरा करने में केन्द्र सरकार का रहेगा पूर्ण सहयोग- सांसद सुरेश पूजारी

झारसुगुड़ा के खेलप्रेमियों में जागेगी आशा की एक नई किरण- विधायक किशोर महांती
झारसुगुड़ा। राज्य में खेल-प्रतिभाओं को विकसित कर उन्हें और आगे लाने के लिये सरकार द्वारा राज्य के सभी जिला के सभी ब्लाक व नगरपालिका मुख्यालय में एक एक मिनी स्टेडियम का निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है।  इस कार्य योजना का एक ही लक्ष्य है राज्य में भरी पड़ी खेल प्रतिभाओं को राज्य के अलावा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर अपनी एक अलग पहचान दिलवाना। उक्त बातें राज्य के खेल व युवा कल्याण मंत्री तुषारकांत बेहरा ने आज झारसुगुड़ा में इंटिग्रेटेड स्पोटर्स कांम्पलेक्स के निर्माण हेतु आयोजित शिलान्यास सभा समारोह में विशेष अतिथि के रुप में योगदान देते हुये कही। स्थानीय एच।कांटापाली में राज्य सरकार द्वारा प्रथम चरण के तहत अनुमोदित डेढ़ करोड़ की अनुदान राशी से निर्माण होने जा रहे इस इंटीग्रेटेड स्पोटर्स कंम्पलेक्स के भूमि पूजन सभा समारोह को संबोधित करते हुये खेलमंत्री श्री बेहरा ने कहा कि स्पोटर्स कंम्पलेस के निर्माण के साथ साथ ग्रामांचल के खेल प्रतिभाओं को सभी सुविधा मुहैया करवाने के लिये स्पोटर्स होस्टल निर्माण करने की योजना के उपर भी सरकार का ध्यानाकर्षण बना हुआ है।

The main goal of the government is to develop sports talent

झारसुगुड़ा में खेलप्रतिभाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये मंत्री श्री बेहरा ने झारसुगुड़ा मालीमुंडा में निर्माणधीन खेल स्टेडियम को राज्य का दूसरा बृहत्तम खेल स्टेडियम बनाये जाने का विश्वास दिलवाया। इस अवसर पर राज्य स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री सह झारसुगुड़ा विधायक नब किशोर दास ने अपने संबोधन में कहा कि जनता का विश्वास ही हमारी राजनैतिक सफलता की कुंजी है। जनता के विश्वास पर खरा उतरना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है। आने वाला यह पांच वर्ष झारसुगुड़ा जिला का सबसे स्वर्णिम काल कैसे बने इसके लिये हम सभी सभी को दलगत राजनीति से उपर आगे आना होगा। झारसुगुड़ा जिला के विकास व नूतन झारसुगुड़ा निर्माण के अपने लक्ष्य को दोहराते हुये मंत्री श्री दास ने कहा कि यह एक ऐसा संयोग बना है जहां पर झारसुगुड़ा जिला व उसके बरगढ़ संसदीय सीट से निर्वाचित जनप्रतिनिधि में कोई मतभेद नहीं है। सबकी एक ही सोच है झारसुगुड़ÞÞÞÞÞÞÞÞÞÞÞा का विकास व सभी सुविधाओं से परिपूर्ण जिला। उन्होंने अपने साथी ब्रजराजनगर विधायक किशोर महांती, बरगढ़ सांसद सुरेश पूजारी के सहयोग से झारसुगुड़ा के विकास में एक नया इतिहास रचने की बात कहते हुये इंटीग्रेटेड स्पोटर्स कंम्पलेस निर्माण को झारसुगुड़ा खेलप्रेमियों के लिये सबसे बड़ा उपहार बताया। सभा समारोह में उपस्थित बरगढ़ सांसद सुरेश पूजारी ने अपने संबोधन में कहा कि सपना देखना व सपना बुनना बहुत जरुरी है। सपना कब पूरा हो जाय कहा नहीं जा सकता है। झारसुगुड़ा ने भी कई सपने देखे हैं और कई बुने हैं। इनमें से लगभग दो दशक के बाद जिस जगह पर खेल प्रेमियों के लिये एक सुनहरा सपना बुना गया था आज वो साकार होने जा रहा है। सांसद श्री पूजारी ने कहा कि जिस प्रकार पश्चिम ओड़िशा के खिलाड़ियों के बिना भारतीय हाकी टीम के बारे में सोचा नहीं जा सकता ठीक उसी तरह से अन्य खेलों में भी पश्चिम ओड़िशा का परचम कैसे लहरायेगा उस सपने को साकार करने में यह स्पोटर्स कंम्पलेक्स एक मिल का पत्थर साबित होगा। श्री पूजारी ने कहा कि राज्य सरकार के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा भी खेल प्रतिभाओं को सामने के लिये अनेक पहल कर रही है। झारसुगुड़ा में खेल प्रतिभाओं को विकसित करने के लिये केन्द्र से जो भी उम्मीद होगी उसे पूरा करवाने में उनका पूरा पूरा सहयोग रहेगा। श्री पूजारी ने खेल प्रतिभाओं को सामने लाने के अलावा खिलाड़ियों के भविष्य निर्माण के लिये भी एक सोच बनाने की अपनी मंशा जताई। इस अवसर मंचासीन अन्य अतिथियों में ब्रजराजनगर विधायक किशोर महांती ने इस स्पोटर्स कंम्पलेक्स निर्माण को खेलप्रेमियों के लिये एक उत्साह रुपी कार्य बताते हुये कहा कि इसे अंचल के खिलाड़ियों को एक नई उर्जा मिलेगी एवं खेलकूद के प्रति उनका आकर्षण और अधिक बढ़ेगा। श्री महांती ने ब्रजराजनगर स्थित ओरियंट फुटबाल मैदान के पुनरुद्धार करने की इच्छा को प्रकट करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में झारसुगुड़ा जिला एक बार फिर से अपनी खेल प्रतिभा पर गर्व करेगा।
The main goal of the government is to develop sports talent

इस अवसर पर झारसुगुड़ा जिलाधीश ज्योतिरंजन प्रधान ने जिला क्रीड़ा संघ व खेलप्रेमियों को अपनी शुभकामना देते हुये जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण करवाने में जिला प्रशासन का सहयोग बने रहने की बात कही। एच।कांटापाली अंचल स्थित इस इंटीग्रेटेड स्पोटर्स कंम्पलेक्स के निर्माण हेतु आयोजित शिलान्यास सभा समारोह का संचालन झारसुगुड़ा जिला क्रीड़ा संघ के वरिष्ठ तापसराय चौधरी द्वारा किया गया। सभा समारोह में झारसुगुड़ा जिला क्रीड़ा संघ के अलावा अंचल के अनेक खेलपे्रमियों द्वारा खेलमंत्री श्री बेहरा का अभिनंदन किया गया। सभा समारोह   उपरांत अतिथियों द्वारा निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन कर सभी को अपनी शुभकामना दी। इस अवसर पर काफी बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *