Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा

1 min read

कोरोना की जंग में लोहा ले रहे योद्धाओं का किया सम्मान

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में देश की आज़ादी का 74 वां पर्व अत्यंत हर्ष एवं उल्लास के साथ गरिमापूर्ण माहौल में मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जनता के नाम स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया।

कोरोना महामारी के संक्रमण एवं बचाव में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिले के लगभग 75 अधिकारी-कर्मचारियों का मंत्री ने जिला प्रशासन की ओर से सम्मान भी किया। इस अवसर पर विधायक श्री प्रमोद कुमार शर्मा, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र शर्मा,पूर्व विधायक श्री जनकराम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री चितावर जायसवाल, जिला अध्यक्ष श्री हितेन्द्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य समारोह पण्डित चक्रपाणि स्कूल खेल मैदान में ठीक सवेरे 9 बजे शुरू हुआ। ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी के बाद प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के संदेश का वाचन किया। उन्होंने अमन और शांति के संदेश के रूप में प्रतीक सफेद कपोत मुक्त किया। हर्ष और उल्लास के माहौल में रंगीन गुब्बारे आकाश में उदय गये। कोरोना संक्रमण के चलते स्कूली बच्चों को समारोह से दूर रखा गया। उनका कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं रखा गया था। सुरक्षा बलों ने तिरंगे और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। मार्च पास्ट का कार्यक्रम नही किया गया। सलामी गार्ड में जिला पुलिस बल एवं होम गार्ड के जवानों ने हिस्सा लिया। लगभग घंटे भर में मुख्य समारोह का सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। जिला कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, एसपी श्री आई.के एलेसेला, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता, एडिशनल एसपी निवेदिता पाल सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *