Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नगर पालिका के नए ईओ ने पदभार संभाला

The new EO of the municipality takes over

राजगांगपुर। लंबे अर्से से राजगांगपुर नगर पालिका में कार्यवाही अधिकारी का पद रिक्त था। नगर पालिका का कार्य अतिरिक्त पद भार सम्हाले अधिकारियों के हाथों रहा, जिससे नगर पालिका का कार्य सुचारु रूप से चल नहीं पा रहा था। घोर अव्यवस्था सहित कर्मचारियों पर कई तरह के आरोप लग रहे थे, जिससे नगर पालिका के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही थी। नए अधिकारी के पद भार सम्हालने से इन सभी समस्याओं के समाधान होने की संभावना है।

The new EO of the municipality takes over

सुरेन्द्र कुमार राउतरा़य ने नगर पालिका के नए अधिकारी के तौर पर अपना पद भार सम्हाल लिया है। पदभार सम्हालते ही श्री राउतरा़य ने कहाकि मैं जनता के लिए एवं जनता का काम करने आया हूँ। शहर मे विकास कार्य को बढ़ाना एवं नगर पालिका के कार्यों को व्यवस्थित करना मेरी प्राथमिकता होगी। मैं पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपना कार्य करूंगा जिसने मुझे मेरे समस्त कर्मचारियों का सहयोग भी जरूरी होगा। पद भार सम्हालते ही श्री राउतराय ने कर्मचारियों के संग बैठक कर सभी समस्या पर विचार विमर्श किया। नए अधिकारी के आने के बाद लंबित कार्यों सहित नए विकास के कार्यों में तेजी आने की संभावना है। श्री राउतराय इससे पहले बरहमपुर नगर निगम मे कार्यरत थे, जहां उन्होंने डेप्युटी कलेक्टर का पदभार भी सम्हाला। उम्मीद है उनका अनुभव एवं उनकी कार्य शैली शहर के लिए वरदान साबित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *