गरियाबंद के नवपदस्थ जिला चिकित्सा अधिकारी किडनी प्रभावित ग्राम सुपेबेडा पहुंच कर ग्रामीणों से की चर्चा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। जिले के किडनी रोग प्रभावित ग्राम सुपेबेडा में आज शनिवार को गरियाबंद के नये पदस्थ सीएचएमओ गार्गी यदु किडनी रोगियों के बीच पहुंच कर उनका हालचाल जाना। वहीं रोगियों को किडनी रोग की स्पेशल दवाई कीट भी बांटा। सीएचएमओ का पदभार सम्हालने के बाद पहला दौरा था। बीएमओ डॉ सुनिल रेड्डी से सुपेबेडा के स्थिति पर जानकारी लेकर सुपेबेडा के दौरे पर निकल गयी।
- किडनी रोगियों को डायलिसिस के जरूरी कीट सौंपे
सुपेबेडा पहुंची सीएचएमओ डॉ गार्गी यदु पीड़ितों से मिली उन्हें डायलिसिस के जरूरी कीट सौंपा। अब भी 40 लोग किडनी रोग पीड़ित है। सीएचएमओ ने कहा व्यवस्था जल्द दुरूस्त होगा
मिली जानकारी के अनुसार सुपेबेडा़ में किडनी रोग से प्रभावित 141 लोगों की मौत हो चुकी है अब भी 40 ग्रामीण इस भयावह रोग से पीड़ित है, उनसे रूबरू होने जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गार्गी यदु सुपेबेडा पहुंची थी रोगियों से मुलाकात करने के बाद कहा जल्द ही व्यवस्था दुरूस्त कर लिया जायेगा। वहीं बेहतर देखभाल और इलाज के लिये हास्पीटल से अनुबंध की बात कही है।