Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

thenewdunia की खबर असरदार, बैँक अधिकारी चौकन्ना

1 min read

SHIKHA DAS , Mahasamund

NEW D UNIA .COM में COOPRATIVE BANK ADMIN को क्या किसी जुर्माना का इंतजार हैं इस NEWS का ऐसा असर कि मुख्य मार्ग रहवासी घनी बस्ती और COOPRATIVE BANK में आने वाली भीड़
कोरोना से बचाव नियमो की अनदेखी पर लगातार लिखकर हमने स्थानीय प्रशासन व BANK ADMINISTRATION का ध्यानाकषॆण किया ।

आज 11/6 को अनियंत्रित भीड़ को कुर्सी छोड़कर स्वयं CO OPRATIVE BRANCH MANAGER MR .MANJHI MIKE लेकर नियँत्रित करते नजर आये साथ में BANKका एकमात्र GUARD भी ।
एक भी पुलिस नहीं दिखी। बैँक के अंदर से भी बार बार MIKE में उद्घघोषणा की जा रही थी कि SOCIAL DISTANCE का पालन करे. सावधानियाँ बरते पर भीड़ तो सुनने को तैयार ही नही थी ।

बगैर पुलिसकर्मियों के BANK MANAGER परेशान हाल दिखे ।
BM COOPRATIVE MR MANJHI ने बताया कि उन्होने कई बार पुलिस की माँग लिखित में किया पर पुलिस नहीं दिये तो मुझे स्वयं भीड़ को DISTANCE बनाकर हिदायत देने कुर्सी छोड़कर आना पड़ा । हमारी इस प्रतिनिधि ने स्वयं देखी की भीड़ बमुश्किल हट रही थी।
फिर BANKके अँदर जाने वाली गलीनुमा रास्ते मे कुछ ग्रामीण कतारबद्ध बैठे । BANK GUARDभी काफी हलाकान हुआ ।

जब हमारी यह प्रतिनिधि PHOTOS खींचने लगी तो लोग दुर होने लगे ।

शब्द नही चित्र

एक पहलू यह हैं कि ROSTAR प्रणाली भी शायद लागू हैं । पिथौरा एक बड़ी तहसील हैं 123 पँचायत की सारे किसानो के अलावा जनपद तहसील पँचायतो आदि सहित अनेक खाताधारक हैं ।

सब चाहते हैं कि उनका काम आज ही हो RS आज ही मिल जाएl पिथौरा ब्लाक के 123 पंचायत के सभी किसानों के लिए जिला सहकारी बैंक में अलग अलग गाँव का वार वाइस समय दिया गया है पैसे आहरण करने के लिए और बैंक मैनेजर पिथौरा के द्वारा पिथौरा पुलिस से बल देने के लिए आवेदन दिया गया उसके बाद भी अब तक बल नही दिया गया है ।

सूत्रो के मुताबिक पुलिस बल की सँख्या कम हैं ।
कोरोना महाकाल के समय बहुत लोगो की ड्यूटी लगी हुई हैं अतः यह सँख्या कम हैं । स्वयं BANK GUARDव प्रबँधन को भी जागरूक रहना है पर अब वह दौर भी आ गया हैं कि जनता अपने स्वास्थ्य स्वस्थ रखने व सँक्रमण से बचाव हेतु स्वमेव चेतनशील हो ।ऐसी लापरवाही जनता को समझना होगा कि उन्हें ही भारी पड़ सकती हैं । आखिरकार इस भीड़ को इस महाकाल कोरोना की त्रासदी मे भी स्वयं अब जागरूक ना हुए तो कब होंगे?

SDOP MR P. PATREY ने कहा कि हमने शुरुआती दौर से पुलिस सहायता प्रदान किया हैं ।पुलिस बल पर्याप्त हैं कमी नही है । पर BANK GUARDS व BANK ADMINISTRATION अपना प्रबंधन भी देखे ।
हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर कोरोना महामारी के इस दौर में स्वयं चेतनशील होकर सावधानियाँ बरतें ।भीड़ के समय DISTANCES अपनाये ।समाज को स्वयं को सुरक्षित रखें । CONTENTMENT ZONEमें पुलिस की DUTY हैं ।

हमरी अपील
वास्तव में एक लंबा दौर गुजर गया गुजर रहा अब वह समय नही कि हमें शासन प्रशासन के लोग ही समझाते रहेंगे तब ही सचेत रहेंगे ।

अब लापरवाही स्वयं को छोड़ती होगी वर्ना इस भीड़ में जोखिम ही हैं ।

BANK MANAGER MIKE लेकर तो BANK GUARTपतली सी छड़ी लेकर भीड़ व्यवस्थित करने जुटे रहे । INFECTION को नही डर रही यह भीड़ ।ON LINE WORK की धज्जी भी उड़ रही ।
PITHORA के मुख्य मार्ग की भीड़ भरी बैँक प्राँगण व आजूबाजू भीड़ की शक्ल INFECTION को अभी नही भाँप रही भविष्य में पछताना ना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *