Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नर्स ने पहले डॉक्टर पर उड़ेली चाय फिर कालर पकड़कर घसीटते बाहर ले आई, हंगामा

  • एसईसीएल की डिस्पेंसरी में मचा हंगामा

कोरबा। शनिवार दोपहर को अजीबोगरीब घटना घटी।एसईसीएल के विभागीय प्रगतिनगर डिस्पेंसरी में शनिवार को नर्स ने अस्पताल के चिकित्सक पर पहले तो गर्म चाय उड़ेल दिया फिर मन नहीं भरा तो इसके बाद कालर पकड़कर घसीटते हुए चेंबर से बाहर ले आई। इस दौरान डिस्पेंसरी में घंटों हंगामा मचा रहा। इस विवाद का कारण दो महिला कर्मचारियों के बीच लड़ाई को माना जा रहा है डॉक्टर ने विभागीय अफसरों को घटना से अवगत कराया है। वहीं पुलिस ने उभयपक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसईसीएल प्रगतिनगर में विभागीय डिस्पेंसरी संचालित है. अस्पताल में बतौर नर्स दीपादास पदस्थ हैं। किसी बात को लेकर क्लर्क मधु राजपूत  और नर्स दीपादास के बीच विवाद हो गया। दोनों शिकायत लेकर एचओडी डॉक्टर यूपी सिंह के पास पहुंची थी, लेकिन चेंबर में ही विवाद इतना बढ़ा कि नर्स दीपा ने डॉ. यूपी सिंह पर पहले तो गर्म चाय फेेंक दी। फिर कालर पकड़कर खींचते हुए बाहर ले आई। इस घटना के दौरान डिस्पेेंसरी मे हंगामा मचा रहा। 

विवाद की सूचना एसईसीएल के माइनिंग जीएम दीपका को डॉक्टर द्वारा दी गई। साथ ही दोनों पक्ष ने घटना की शिकायत दीपका पुलिस से की। इस आधार पर पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *