Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CBSE के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है, जारी रिजल्ट में इस बार 99.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

1 min read
  • प्रकाश झा की रिपोर्ट

दिल्ली:सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज दोपहर 2 बजे 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया । सुप्रीम कोर्ट ने यह रिजल्ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन दी थी। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

12वीं में इस बार 99.37 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस बार फिर रिजल्ट में लड़कियां का दबदबा रहा है। 99.67 प्रतिशत लड़किया और 99,13 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। 0.63 प्रतिशत बच्चे फेल हुए हैं।

ऐसे तैयार किया गया रिजल्ट

बोर्ड के तय दिए गए क्राइटेरिया के मुताबिक इस साल 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले पर तय किया गया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

क्या है 30:30:40 फॉर्मूला?

CBSE के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है। इसके तहत 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा। CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी।

ऐसे चेक करें नतीजे

सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।

यहां होम पेज पर कक्षा 12वीं CBSE Results 2021 लिंक पर क्लिक करें।

वेबसाइट की लोडिंग स्पीड स्लो होने या साइट क्रैश होने पर स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

www.results.nic.in

www.cbseresults.nic.in

www.cbse.nic.in

examresults.com

उमंग ऐप

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उमंग मोबाइल प्लेटफॉर्म या उमंग ऐप पर भी देख सकते हैं। यह ऐप एंड्रॉइड, iOS और विंडोज-आधारित स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है।

SMS

स्टूडेंट्स बोर्ड के परिणाम SMS के जरिए भी देख सकेंगे। इसके लिए अपने मोबाइल पर cbse12 टाइप कर 7738299899 पर भेजें।

टेलीफोन और IVRS

स्टूडेंट्स टेलीफोन कॉल या इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पॉन्स सिस्टम (IVRS) के जरिए भी अपना रिजल्ट हासिल कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड के दिए नंबर पर कॉल करना होगा। दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 पर कॉल कर नतीजे पता कर सकते हैं। जबकि, देश के अन्य हिस्सों से स्टूडेंट्स 011 – 24300699 के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

डिजिलॉकर

इस बार भी बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने के साथ डिजीलॉकर पर भी मार्कशीट शेयर करेगा। डिजिलॉकर के जरिए डॉक्यूमेंट एक्सेस करने के लिए रोल नंबर की बजाय आधार कार्ड नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा। इसके अलावा बोर्ड ने पिछले साल फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम भी पेश किया था। ऐसे में स्टूडेंट के पास आधार कार्ड नहीं होने पर भी वह डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर सकेगा। डिजिलॉकर मोबाइल ऐप गूगल प्ले या एपल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

गूगल प्ले

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digilocker.android) या

Apple ऐप स्टोर

https://apps.apple.com/in/app/digilocker/id1320618078)

क्या है डिजिलॉकर?

डिजिलॉकर डॉक्यूमेंट्स और सर्टिफिकेट को जमा, शेयर और वेरिफाई करने के लिए बनाया गया एक सुरक्षित क्लाउड प्लेटफॉर्म है। इसमें अकाउंट बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें –

सबसे पहले digitallocker.gov.in पर क्लिक करें।

अब आधार कार्ड के मुताबिक अपना नाम और जन्मतिथि दर्ज करें।

इसके बाद अपना जेंडर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

अब 6 अंकों का सुरक्षा पिन सेट करें।

अपनी ईमेल आईडी और आधार नंबर दर्ज करें।

जानकारी अपलोड कर एक यूजरनेम बनाएं।

डिजिलॉकर अकाउंट बनने के बाद डॉक्यूमेंट ब्राउज पर क्लिक करें और अपने बोर्ड परीक्षा डॉक्यूमेंट देखने के लिए अपना बोर्ड रोल नंबर दर्ज करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *