Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पीएल पुनिया को पुनः छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी बनाए जाने से पार्टी और मजबूत होगी – गुलाम मेमन

  • कांग्रेस जिला महामंत्री गुलाम मेमन ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

गरियांबद जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री गुलाम मेमन ने पी.एल.पुनिया को छत्तीसगढ कांग्रेस के पुनः प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ में पी.एल.पुनिया के प्रदेश प्रभारी रहते हुए कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत मिली थी जिस तरह से पुनिया जी ने छत्तीसगढ में कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबुत किया था उत्तरप्रदेश के राज्यसभा सदस्य पी.एल पुनिया को कांग्रेस ने 2017 को छत्तीसगढ का प्रभारी बनाया था. लगभग सवा साल बाद छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव हुआ जिसमे कांग्रेस को 90 में से 68 सीट पर जीत मिली है । श्री मेमन ने आगे कहा प्रदेश प्रभारी होने के नाते छत्तीसगढ में कांग्रेस को बुथ स्तर में मजबूत करने का काम किया है. कांग्रेस के सभी नेताओं को एक मंच पर लाया और जमीनी कार्यकर्ताओं की पूछ परख बढाकर मनोबल बढाया. इन कामों से संगठनात्मक रूप से मजबूत हुई है।

  • कांग्रेस के जिला महामंत्री गुलाम मेमन ने आगे कहा पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के संयुक्त नेतृत्व में विधानसभा के दो उप चुनाव दंतेवाडा एंव चित्रकूट विधानसभा कांग्रेस ने जीत दर्ज किया.

नगरीय निकाय चुनाव 10 के 10 नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बना और पंचायत चुनाव में 20 जिलो में कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बना ऐसे ही 146 जनपद में 100 से अधिक जनपदो में कांग्रेस का जनपद अध्यक्ष बना पी.एल. पुनिया छत्तीसगढ प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में कांग्रेस संगठन ने बेहतर प्रदर्शन किया. और पार्टी को बडी जीत मिली पुनिया जी को कांग्रेस हाई कमान ने छत्तीसगढ का प्रभारी बनाकर कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने की जिम्मेदारी सौपी है. यह केन्द्रीय नेतृत्व का स्वागत योग्य फैसला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *