Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर पार्टी आगे बढ़ेगी

1 min read
The party will move forward on the basis of the number of its share.

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिला आरपीआई का प्रतिनिधि मण्डल
जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के लिए हो संधर्ष- अखिलेश यादव

लखनऊ 29 दिसम्बर, 2019। राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव सचिव चौ. लौटन राम निषाद के माध्यम से रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इण्डिया (आम्बेडकर) का एक प्रतिनिधि मण्डल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर बिना शर्त समर्थन का प्रस्ताव किया। आरपीआई के नेताओं ने कहा कि पिछड़े दलितों के सामाजिक न्याय की रक्षा अखिलेश यादव के हाथ में ही सुरक्षित दिखाई दे रही है। वंचित तबका सपा में अपना भविष्य देख रहा है। मायावती की ढुलमुल नीतियों से जाटव सहित दलित वर्ग बसपा से दूरी बनाता जा रहा है। भाजपा से लोकतंत्र संविधान, सामाजिक न्याय व आरक्षण पर खतरे के बादल मण्डराते दिख रहे हैं। आरपीआई नेताओं ने विधान सभा चुनाव -2022 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में 300 प्लस की सरकार बनाने के लिए संकल्पित है।बहुजन समाज अपना हित अखिलेश यादव के साथ सुरक्षित महसूस कर रहा है।2022 में दलित जातियाँ बसपा को नकार सपा के ही साथ ही गोलबंद होगीं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है। एन0पी0आर0, एन0आर0सी0 व सी0ए0ए0 एक दूसरे के पूरक है। इसके पीछे संघ का मकसद पिछड़े, दलित, आदिवासी व विमुक्त जातियों को मताधिकार व शिक्षा से वंचित करना है। मैं खुद अपनी नागरिकता प्रमाणित करने के लिए आवेदन पत्र को नहीं भरूँगा। भाजपा सरकार गंगा जमुनी तहजीब को तहस नहस करने पर आमादा है। यह छल कपट, झूठ फरेब व जुमलेबाजी करने वालों की सामाजिक न्याय व संविधान विरोधी पार्टी है। सपा प्रमुख ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के आधार पर पार्टी आगे बढ़ेगी। सरकार बनने पर जनसंख्यानुपात में सारी योजनाओं का लाभ वितरित किया जायेगा। राष्ट्रीय निषाद संघ के राष्ट्रीय सचिव व समाजवादी सामाजिक न्याय चिन्तिक चौधरी लौटन राम निषाद ने प्रस्तावित किया कि ओ0बी0सी0, एस0सी0, एस0टी0 कोटा भरने के लिए बैकलाॅग भर्ती करने, ओ0बी0सी0 की जातिगत जनगणना कराने, उच्च न्याय पालिका में कोलेजियम की बजाय राष्ट्रीय न्यायिक सेवा आयोग द्वारा न्यायाधीशों का चयन करने, उच्च न्याय पालिका में आरक्षण कोटा देने, ओ0बी0सी0 को कार्यपालिका, विधायिका, न्याय पालिका, पदोन्नति में आरक्षण के साथ-साथ सभी आरचिक्षत वर्ग को संस्थानिक व निजी क्षेत्रों में समानुपाती आरक्षण कोटा देने के लिए आन्दोलन चलाया जाना आवश्यक है। साथ ही दोहरी शिक्षा नीति समाप्त कर सबको सस्ती व समान शिक्षा देने, उच्च व केन्द्रीय शिक्षण संस्थानों में आनुपातिक आरक्षण देने का प्रस्ताव रखा।
आर0पी0आई0 (आम्बेडकर) के प्रतिनिनिध मण्डल में राष्ट्रीय सचिव बी0के0 गुप्ता, राष्ट्रीय सचिव चौ. खेमराज सिंह जाटव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सोहन सिंह एवं पूर्व प्रशासनिक अधिकारी श्री पाल सिंह वर्मा शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *