Recent Posts

January 15, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रधानमंत्री आवास से सर्वाधिक वंचित बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता – संदीप शर्मा 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार ने जनता से किए वादे पूरा नहीं किया

मैनपुर। गरियबन्द जिले के राजिम और बिन्द्रानवागढ़ दोनों सीटें भाजपा जीतेगी। भूपेश सरकार की वादा खिलाफी, अराजकता, और विकास कार्य ठप्प होने से प्रदेश में जनता की नाराजगी साफ दिखाई पड़ रही है। उक्त बातें मैनपुर विश्राम गृह में स्थानीय संवाददाता से चर्चा के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कही।

श्री शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले अतिरिक्त चांवल में डाका डाल कर भुपेश सरकार ने गरीबों के साथ क्रूर मजाक किया है। प्रधानमंत्री आवास से सर्वाधिक वंचित क्षेत्र में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र ही है। धान खरीदी में यहां के किसानों को परेशान किया गया, रकबा कटौती, बारदाना संकट से किसानों को जूझना पड़ा है।

शराब बंदी से जुड़े सवाल के जवाब में प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा ने कहा कि इस मामले में भुपेश सरकार ने प्रदेश की महिलाओं से कपट किया है। शराब से सर्वाधिक परेशानी महिलाओं को होती है, शराबबंदी के झांसे में आकर महिलाओं ने कांग्रेस को दिया, शराबबंदी तो दूर भुपेश सरकार ने गांव गांव में शराब पहुंचा दिया। ऑनलाइन शराब बिक्री शुरू करवा दिया। ये घोर वादाखिलाफी है। आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी। पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, मण्डल अध्यक्ष दुलार सिन्हा, वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप साहू, अश्ववनी साहू, संतोष सिन्हा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे