शहीद सुखसिंह फरस की बहादूरी को हमेशा प्रदेश और देश की जनता याद करेंगी -MLA जनक ध्रुव
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- ग्राम मोहंदा में अमर शहीद सुखसिंह फरस की प्रतिमा का किया गया अनावरण
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 15 किलोमीटर दुर ग्राम मोंहदा में आज बुधवार को अमर शहीद सुखसिंह फरस की प्रतिमा का अनावरण गरिमामय माहौल में किया गया। ज्ञात हो कि 03 अप्रैल 2021 नक्सली मुठभेंड में ग्राम मोंहदा गरियाबंद निवासी एसटीएफ के जवान नक्सलियों से लोहा लेते शहीद हो गये थे तब से उनके गृह ग्राम मोंहदा में शहीद सुखसिंह फरस की प्रतिमा लगाने उनके परिजनों द्वारा तैयारी किया जा रहा था। बुधवार उनके शहादत दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सुखसिंह फरस की प्रतिमा का गरिमामय माहौल में अनावरण किया गया। इस दौरान भारत माता की जय और शहीद सुखसिंह फरस अमर रहे जैसे गगनभेदी नारे लगाये गये।
कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक धु्व एंव विशेष अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जनपद सभापति श्रीमती चंदा बारले, सरपंच ग्राम पंचायत मोहदा महेन्द्र नागेश, शहीद की पिता फगनुराम फरस, माता मांगी बाई फरस, पत्नी सेवनतींन फरस, पुत्र लक्ष्यराज फरस विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान MLA जनक धु्व सहित सभी अतिथियों ने शहीद सुखसिंह फरस की प्रतिमा का अनावरण कर पुष्पांजली अर्पित किया और गांव में रैली निकाली गई तथा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिन्द्रानवागढ के MLA जनक धु्व ने कहा कि आज से दो वर्ष पहले नक्सलियों के कायराना हमले से गरियाबंद जिला के एक वीर सपूत सुखसिंह फरस को खो दिया उनके बलिदान को हम सब नमन करते है आखिरी सांस तक सुखसिंह ने नक्सलियों से लोहा लिया बहादुरी के साथ उनका सामना किया और देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया उनके इस वीरता और पराक्रम को हमेशा याद रखा जायेगा श्री धु्व ने कहा कि आज हम सब शहीद सुखसिंह फरस को श्रध्दाजंली अर्पित करने उपस्थित हुए है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने सुखसिंह फरस की शहादत को याद करते हुए कहा कि श्री फरस का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा वह अमर हो गए और पुरे गरियाबंद जिला को गौरवान्वित किया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मैनपुर के थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा, महेन्द्र सिंह नागेश, गुजरात कमलेश,ललित कुमार डाहटे, मनेन्द्र सिंह यादव, कुशाराम यादव, खुमनसिंह नागेश, शिवचरण दीवान, तुकाराम फरस, नुतन मरकाम, ओंकार यादव, नम्मु दीवान, पुनारद निषाद, दुर्योधन मरकाम, यशवंत यादव, डिगेश्वर नागेश, वेणुगोपाल, नेयाल नेताम, टीकम सिंह कपील सहित बडी संख्या में वरिष्ठजन ,आदिवासी समाज के लोग एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।