Recent Posts

December 13, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भाजपा सरकार से प्रदेश की जनता त्रस्त, अन्नदाता खाद की समस्या को लेकर आंदोलन करने मजबूर – MLA जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • बिन्द्रानवागढ़ MLA जनक ध्रुव ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा डबल इंजन की सरकार ने किसानो को परेशान कर रखा है

गरियाबंद । खाद की समस्या को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर देवभोग में लगातार किसान आंदोलन करने बाध्य हो रहे है लेकिन अब तक किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद बीज उपलब्ध नही कराने से अब किसान नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने की चेतावनी दिये हैं।

खाद की समस्या को लेकर बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा डबल इंजन की सरकार को अन्नदाता किसानो की समस्या का कोई ख्याल नहीं है। शुरूआती दौर में जहां बीज के लिए किसान परेशान हो गये और ओड़िशा से मक्का का बीज लाकर बोआई किये है। वही अब जब लगातार बारिश होने पर यूरिया, डीएपी, पोटाश खाद की बेहद जरूरत है ऐसे समय में किसानों को खाद नही मिल पा रहा है। श्री ध्रुव ने कहा भाजपा सरकार से अन्नदाता किसान परेशान हो चुके है और लगातार मांग करने के बावजूद जब खाद बीज उपलब्ध नही कराया जा रहा है तो मजबुरन किसान धरना प्रदर्शन और सड़क में आंदोलन करने बाध्य हो रहे हैं।

MLA जनक ध्रुव ने कहा मैनपुर, धवलपुर, नवागढ़, इंदागांव, गोहरापदर, उरमाल, मुड़गेलमाल, धौराकोट, खोखमा, तेतलखुटी, देवभोग क्षेत्र के सहकारी सोसायटियो में पिछले एक माह से खाद नही पहुंचा है प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में किसान खाद लेने सहकारी सोसायटी आ रहे है लेकिन उन्हे मायुस लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के सहकारी सोसायटियो में डीएपी, यूरिया सभी प्रकार के खाद की कमी से किसानो को जूझना पड़ रहा है। श्री ध्रुव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा भाजपा सरकार नही चाहती की किसान भरपुर उपज ले सके रोपा बियासी के समय खाद की आवश्यकता होती है लेकिन आज खाद नही मिल पा रहा हैं। दूसरी ओर स्थानीय संबंधित अफसर भी किसानो को खाद उपलब्ध कराने कोई रूचि नही ले रहे है मौन है यदि जल्द किसानो को खाद बीज उपलब्ध नही कराई जायेगी तो कांग्रेस इसको लेकर क्षेत्र में बड़े आंदोलन करेगी।