मोदी सरकार के 11 साल में हिंदुस्तान की बदली तस्वीर – श्रीमती नंदनी नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । भाजपा युवामोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमति नंदनी नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 साल में हिंदुस्तान की तस्वीर एवं गरीबों की तकदीर बदली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है।
11 वर्ष पहले जिन संकल्पों के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनी थी, वे संकल्प सिद्धि तक पहुंच रही है। श्रीमति नंदनी नेताम ने कहा कि आज हमारी अर्थव्यवस्था दुनिया की चैथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। यह मोदी सरकार के नेतृत्व में देश की आर्थिक तरक्की है मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा और विदेश नीति भी मजबूत एवं सुदृढ़ हुई है।
