लूट मार,चोरी एवम अवैध शराब के लिए सक्त है थानेदार
1 min readसंतोष सोनी चिटटू
कबाड़ परिवहन करने वाले वाहन सहित 01 आरोपी को किया
गया गिरफतार।आरोपीगप- 1- मोनू भरिया पिता पुन्नी लाल भरिया
निवासी रोगर दुटिया थाना- पेन्शा. हॉल-तेदूमुंडा थाना
27 विवंटल 85 किलोग्राम कवाइ एवं साह ने पॉट्स
कीमती करीबन
76,500 रूपये
वाहन नानदा क्र. CG 10AL BA77 कीमती करीबन 10 लाख रूपये
माम्ले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है. कि रतनपुर पुलिस द्वारा
रतनपुर/बिलासपुर मार में चलने वाली वाहनों से कबाड़ा परिवहन की शिकायतों ५५ वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पसल माथुर को निर्देशन पर निगाह रखी जा रही थी, आज
दिनांक 301.2022 को थाना प्रभारी निरीक्षण-हरविंदर सिंह , प्रधान आरक्षक- राधेलाल धुर्वे,
आरक्षका- रामलाल सोनवानी, सचिन तेवारी, कृष्ण मार्ग को टीम गाटेत कर पेन्ड्रा रोड में
चलने वाली भारी वाहनों का चेनिग किया गया जो ग्राम चांसीपुर नेनरेट के पान एक वाहन
माजमा क C. 10.AL Ho! कबाड़ा लेकर मेन्ड्रा से निकला है. लिवाहनों के कटे हुए मॉर्टस
लोहे का एगल. व अन्य तयाङ सानान -जनी करीबन 27 क्विंटल 85 किलो में कबाड
कीमती-75,507 पनर मिला। जिन्हे उक्त कार के संबंध में वैध काजात / दस्तावेज
पेश करने के संबंध में धारा-61 जा.फ. का नोटि- दिया गया, जो लोई वैध कागजत नही
होना लिखकर दिया. जिन्हें चोरी का कबाड़ होने की संदेह पर जप्त कर थान रतनपुर में
इस्तगास व 01/22 धाश- 41(1-4) फौ./27 मादपि का नामला पंजीबद्ध कर आरोपी
को गैरफतार किया गया है। जप्त कबाड़ एवं वहन मालिक का पतालजी की जा रही है, पता चलने पर कार्यवाही की जायेगी