शासन की प्राथमिकता कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे- सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- कमार भुंजिया परिवार के 215 बच्चों को मिला स्कूल में प्रवेश
- कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में सांसद श्रीमती चौधरी ने किया स्वागत एवं सम्मान
गरियाबंद- जिले के दूरस्थ एवं आदिवासी अंचलों में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया परिवारों के 215 बच्चों को इस वर्ष बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत विभिन्न शासकीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप ने शामिल होकर बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। उन्हें मिठाई खिलाई और स्कूली बैग, किताबें, स्टेशनरी किट वितरित किए। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, विशेषकर ऐसे बच्चे जो सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक कारणों से मुख्यधारा से दूर हैं। शासन की इस पहल से पिछड़ी जनजाति के बच्चों को शिक्षा का अधिकार मिलेगा और प्रोत्साहित भी होंगे।
सांसद श्रीमती चौधरी ने कहा कि शिक्षा सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं है, यह बच्चों के आत्मविश्वास, पहचान और सम्मान की नींव रखती है। उन्होंने कहा की हमारा लक्ष्य सिर्फ बच्चों को स्कूल तक पहुँचाना नहीं, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का पूरा अवसर देना है। शासन का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक शिक्षा का उजाला पहुँचाना है। इस दौरान कलेक्टर बी.एस उइके, अपर कलेक्टर नवीन भगत, महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक पांडेय सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
