Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

स्वाभिमान जगाना एकता के सूत्र में पिरोना यात्रा का उद्देश्य: पुरंदर

  • शिखा दास की रिपोर्ट 

बिलासपुर/ उत्कल समाज को स्वाभिमान यात्रा रायपुर से रायगढ़ तक निकली गई। यात्रा के बाद आज बिलासपुर में तृतीय चरण का समापन रैली में पहुंचे सर्व ओड़िया समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा ने आज बिलासपुर में अपेक्षा से अधिक जन सैलाब कार्यक्रम में पहुंचे थे, जिसमे समाज को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी यात्रा का मुख्य उद्देश्य आज भीड़ को देख लगने लगा है की पूरा होता दिखाई दें रहा है। यात्रा की अपार सफलता से सामाजिक संचार से समाज में उत्साह का संचार हुआ है। बहरहाल यात्रा की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है। यात्रा का उदेश्य को लेकर अब गांवों में हम समाज को स्वाभिमान जगाने का पुरजोर प्रयास करेंगे। बिलासपुर में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेस छत्तीसगढ सर्व ओड़िया समाज को कहा।

श्री मिश्रा ने कहा कि उत्कल समाज में आज की युवा पीढ़ी के लोग गलत संगत की ओर जा रहे हैं। और समाज से बाहर शादी करने लगे हैं वरिष्ट जन आगे आएं और समाज को नई दिशा प्रदान करें। मेरी यात्रा भी समाज में स्वाभिमान जगाना एकता के सूत्र में पिरोना मेरा मकसद है। समाज की जीवन शैली सात्विक एवम सभ्य होनी चाहिए।लेकिन सम्माज के लोगौ को देखकर मांस और शराब का सेवन करने में लग गए हैं। इससे रहन सहन खान पान विचार से भटक गया है। लोगों से मिलने वाले मान सम्मान का मूल्य समझ नही पा रहे हैं। साथ ही हम अपने संस्कारों को पूरी तरह से भूल गए थे।जिसके कारण लोग हमे हेय दृष्टि से देखने लगे हैं।

श्री पुरंदर मिश्रा ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी आबादी 35 लाख है राजनैतिक दल भी हमें अनदेखा न करे हमारी मान सम्मान का खयाल करें ब्राम्हण, कोलता , संवरा, तेली, गांडा जाति को ऊपर उठाना सरकार का दायित्व है ।

कार्यकम को बिलासपुर उत्कल समाज अध्यक्ष अमित मिश्रा सुभाष जेना प्रफुल्ल मिश्रा रवि मिश्रा, सुब्रत रथ, रायपुर उत्कल विप्र समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता मिश्रा ,श्रीमती शर्मीला मिश्रा , बसना के तरुण दास ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में सत्यदेव शर्मा, अरूण पंडा सेवा निवृत हाईकोर्ट रजिस्ट्रार अशोक पंडा, नित्या नंद मिश्रा, सरस्वती मिश्रा ,माधुरी पंडा , हेमंत दास, सुनीता मिश्रा ,भारती नंदे ,पल्लवी होता, एस के पंडा , सुनील पंडा , चित्रसेन नंदे मनोज मिश्रा प्रभात राऊत अक्षय साव, श्रीधर बेहुरा, प्रफुल्ल बेहूरा सहित सारंगढ़, रायगढ़, सरायपाली, महासमुंद, रायपुर भिलाई बसना पिथोरा से बड़ी संख्या में समाजिक लोग पहुंचे थे।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि का बिलासपुर उत्कल समाज ने बड़ी गर्म जोशी से आतिशबाजी स्वागत किया गया।