Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मोस्ट बहुजन समाज को शिक्षित, संगठित, करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि : श्यामलाल

The responsibility of fulfilling the mission of Baba Saheb is on the shoulders of the youth

तिकोनियापार्क में डाॅ. अम्बेडकर का मनाया गया महापरिनिर्वाण दिवस

कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थिति अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं त्रिशरण पंचशील से हुई

बाबा साहब के मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी युवाओं के कन्धों पर

सुलतानपुर। आज दिनांक 06.12.2019 को तिकोनिया पार्क में भारतीय बौद्ध परिषद के तत्वाधान में राजकुमार गौतम के नेतृत्व में संविधान शिल्पी भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थिति अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं त्रिशरण पंचशील से हुई, उपस्थित लोगों ने त्रिशरण और पंचशील को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया। बतौर अतिथि के रूप में उपस्थित डाॅ. कमालुद्दीन ने कहा बाबा साहब अम्बेडकर ने सबसे पहले कहा कि तालीम हासिल करो, अपने बच्चों को आगे बढ़ाने का एक ही रास्ता है वह है तालीम, अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर हम उनको आगे बढ़ा सकते हैं। प्रांतीय उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा आर.ए. कोविद ने कहा कि बाबा साहब के मिशन को पूरा करने की जिम्मेदारी युवाओं के कन्धों पर है।
कार्यक्रम संरक्षक शिक्षक श्यामलाल निषाद ’’गुरूजी’’ ने कहा कि बाबा साहब द्वारा शोषित समाज को दिए गये निर्देश “शिक्षित करो”, “संगठित करो”को कार्यरूप देने के लिए संघर्ष करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरयूदीन बौद्ध ने किया तथा संचालन बौद्धाचार्य राजकुमार गौतम ने किया। कार्यक्रम में रामफेर राव, राम औतार बौद्ध, सूर्यसेन रवि, नीलम कोरी, राकेश कुमार, एन.डी. विद्रोही, डा. नरेंद्र धुरिया, मोस्ट प्रमुख कुड़वार राम उजागिर नेवी वाले, इरफान सिद्दीकी, रविकान्त निषाद, जीशान अहमद, नरेन्द्र कुमार निषाद ने अपने विचारों से सम्बोधन करने का कार्य किया।


कार्यक्रम में रामजतन बौद्ध, राम निहोर बौद्ध, हौसिला प्रसाद, डाॅ. रामजीत, विनोद गौतम, रामकुमार यादव, नन्दलाल बौद्ध, छंगूराम बौद्ध, शिव बहादुर, बाबूराम बौद्ध, हीरालाल बौद्ध,केशव मौर्य, इन्द्रावती बौद्ध, चन्द्रावती बौद्ध, विजय प्रताप बौद्ध, बृजलाल कनौजिया, शिवचरन त्यागी, मुस्कान सिंह रवि, राम उजागिर, जय कुमार बौद्ध, राजेश कनौजिया, अनिल कुमार निषाद, मंगलेश योद्धा, गुरूदीन, राम अधार बौद्ध, सरोज कोविद, दिलीप निषाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *