Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सरकार की योजना को लोगों तक पहुंचाने युवा कांगे्रस की जिम्मेदारी – मिरी

1 min read
The responsibility of the Youth Congress to make the government's plan public

इंदागांव में विधानसभा स्तरीय युवा कांगे्रस स्थापना दिवस में अनेक कार्यक्रम
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 40 किलोमीटर दुर मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम इंदागाव मे भारतीय राष्ट्रीय युवा कांगे्रस के 59 वें स्थापना दिवस पर आज शुक्रवार को विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

The responsibility of the Youth Congress to make the government's plan public

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांगे्रस के सचिव अमित मिरी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश युवा कांगे्रस के सचिव अमित मिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार गांव गरीब-किसान और सभी वर्गों के हितो में कार्य कर रही है। युवा कांगे्रस के कार्यकर्ता की महति जिम्मेदारी बनती है कि सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाये और लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाये। श्री मिरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांगे्रस सरकार किसानों की कर्ज माफ किया है। कर्ज माफ होने से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है साथ ही किसानो के विकास के लिए लगातार अनेक योजनाए संचालित किया जा रहा है।

The responsibility of the Youth Congress to make the government's plan public

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष मे रहकर 15 सालों तक युवा कांगे्रस सभी वर्गाें के हक में आवाज उठाया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा कांगे्रस विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, मैनपुर अध्यक्ष शाहिद मेमन, देवभोग ब्लाक अध्यक्ष भविष्य प्रधान, फाजल खान, सामंत शर्मा, रूपेन्द्र सोम, जगदीश जगत, राजकुमार कश्यप, योध्दा सिंह, बिहारी प्रधान, परेमश्वर धु्रवा, हुकुमत यादव, कृष्ण कुमार, दुर्गा प्रसाद, डिगर निधी, वरूण सोम सहित बड़ी संख्या में युवा कांगे्रस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *