Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पंचायती राज व्यवस्था में सरपंच की भूमिका महत्वपूर्ण है : संजय नेताम

1 min read
  • मैनपुर सरपंच संघ की बैठक में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राम पंचायतो के सरपंच
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड सरपंच संघ की बैठक आज रविवार को ग्राम मंदागमुंडा में आयोजित किया गया| इस बैठक में मैनपुर विकासखण्ड भर के सरपंच साथी उपस्थित हुए, बैठक मे प्रमुख रूप से जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर उपस्थित थे बैठक की शुभारंभ पुजा अर्चना कर किया गया|इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने संबोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में सरपंच की भुमिका महत्वपूर्ण है पंचायत क्षेत्र के सभी विकास कार्यो की जिम्मेदारी सरपंचो की होती है और छत्तीसगढ के कांग्रेेस सरकार पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त बनाने का काम किया है।

इस दौरान सरपंच संघ के ब्लाॅक मैनपुर अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने कहा सभी सरपंच साथी को एकता के साथ रहना होगा और अपने पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए जल्द ही प्रदेश के मुख्यंमंत्री एंव प्रभारी मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान बैठक में सरपंच संघ के सदस्यों ने कई मामले को गंभीरता से उठाया जिसमें सभी सरपंचों ने एक स्वर में वर्तमान पेंशन भुगतान व्यवस्था को लेकर नराजगी व्यक्त किया| और मांग किया कि पेशन धारियों को खाते से भुगतान न कर नगद भुगतान की व्यवस्था किया जाऐं क्योंकि कई बुजूर्ग पेंशन धारियों के आधार फिंगर प्रिंट नही मिलने से उन्हे पैसा की भुगतान नहीं हो पाती और इस समस्या को देखते हुए सभी पंचायतो में नगद भुगतान की व्यवस्था किया जाए|

वही राशन कार्ड को लेकर भी सरपंचो ने नराजगी जाहिर करते हुए कहा सभी ग्राम पंचायतों द्वारा 07-08 माह पूर्ण सम्पूर्ण दस्तावेंजो के साथ फार्म भरकर जनपद पंचायत में जमा किया गया है जिसके बावजूद अभी तक ग्रामीणाें का राशन कार्ड नही बन पाया है और कई तरह के त्रुटी बताकर वापस कर दिया जा रहा है| साथ ही सभी सरपंचो ने अपने पंचायत क्षेत्र में अत्यधिक बारिश से धान मक्का के फसल खराब होने से तथा कीट प्रकोप से किसान परेशान होने की बात बताई और किसानों को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग किया गया है ।

कुछ लोगों के द्वारा लगातार सरपंचों को परेशान करने सूचना का अधिकार का दुरूपयोग करने का मुद्दा उठा

सरपंच संघ की बैठक में 74 ग्राम पंचायतों के सरपंचो ने एक स्वर में कहा कि कुछ लोगो के द्वारा जान बुझकर सरपंचो को परेशान करने सूचना का अधिकार का दुरूपयोग किया जा रहा है|सूचना का अधिकार के लिए एक साथ दर्जनों पंचायतो में आवेदन लगाकर जानकारी मांगा जाता है, और जब उन्हे जानकारी के लिए बुलाया जाता है तो वे लोग नही पहुचते और सरपंचो को आर्थिक व मांसिक दबाव बनाकर पैसे की मांग किया जाता है|

ऐसे कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा सूचना के अधिकार का खुलेआम दुरूपयोंग किया जा रहा है|कुछ लोगों द्वारा पिछले 10 वर्षो के भीतर एक पंचायत में आठ से दस बार सूचना का अधिकार लगाया गया लेकिन अब तक जानकारी लेने नही पहुचें बल्कि पैसे की मांग किया जाता है| ऐसे तथाकथित लोगों के खिलाफ सरपंच संघ द्वारा प्रस्ताव पारित करते हुए जिले के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग किया जाऐगा|

यह बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किया गया है । इस बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, उपाध्यक्ष रामस्वरूप मरकाम, श्रीमती मोना नेताम, कृष्ण कुमार नेताम, डिगेश्वरी साण्डे, पुष्पा सोरी, सचिव सहदेव साण्डे, सह सचिव पुनीत राम मरकाम, कोषाध्यक्ष जिनेन्द्र नेगी, संरक्षक हरचन्द्र ध्रुव, रामप्रसाद नेताम, दुलिया बाई ठाकुर, संचालक केशव राम सोरी, खेलन दीवान ,सेवन पुजारी, तुकाराम पाथर, सलाहकार हिमांदी मांझी, वरूण सोरी, धनमति सोरी, सुविधा नागेश, पानो बाई सोरी, पुस्तम सिंह मांझी, खगेश्वर नागेश, सुनिल कुमार नेताम, कैलाश नेताम, कांमसिंह धुर्वा, रूपादी मांझी, बेलमती मांझी, मिथुला नेताम, नवीन पुजारी, पुष्पा ध्रुव, गंगोत्री नागेश सहित विकासखण्ड भर के सरपंच संघ के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *