Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निर्दयी शराबी पिता ने अपने पाचं वर्ष के मासूम बच्चे को लात घूसे से इतना मारा की पुत्र की हो गई मौत

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • पुत्र की हत्या के बाद घर के कमरे में गढ्ढे खोदकर शव को आधा कर चुका था दफन, मौके पर पहुंचे परिजन
  • मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस की सक्रियता से कुछ घंटे के भीतर ही फरार आरोपी पिता को किया गिफ्तार
  • पिता के द्वारा मासूम पुत्र की हत्या की खबर आग की तरह फैली पूरे गांव में दहशत का माहौल

मैनपुर – शराब के नशे में न जाने लोग क्या क्या कर जाते है आज एक शराबी निर्दयी पिता ने महज पांच वर्ष के मासूम अपने पुत्र को शराब के नशे में हाथ पैर घूसो से इतना मारा कि जब पुत्र की जान निकल गई तब उसे घर के भीतर कमरे में गढ्ढे खोदकर दफनाने जा रहा था कि अचानक परिजन पहुंच गये परिजनो को सामने अचानक देखकर आरोपी पिता फरार हो गया। इसकी जानकारी मैनपुर थाना मे आकर ग्रामीणो के द्वारा दी गई। मैनपुर थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने इस मामले में बड़ी ही सूझबूझ और सक्रियता के साथ कुछ घंटे के भीतर ही फरार आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 12 किमी दूर ग्राम ठेमली निवासी आरोपी रोहित कुमार ध्रुव बहुत ज्यादा शराब पीने का आदि थे और आये दिनो शराब के नशे मे अपने बच्चों व पत्नि के साथ मारपीट गाली गलौच करता था आरोपी रोहित कुमार ने प्रतिदिन की तरह 26 मार्च रात को अपनी पत्नि एवं बच्चों के साथ मारपीट और गाली गलौच किया जिससे पत्नि अपने दो बच्चे एक पुत्री और एक पुत्र को अपने साथ रिश्तेदार के घर रहने रात मे चली गई। आज रविवार सुबह आरोपी रोहित कुमार ध्रुव फिर जमकर शराब पीया और अपने पुत्र संदीप कुमार ध्रुव को रिश्तेदार के घर से बुलाया तो पांच वर्ष के मासूम पुत्र ने पिता के साथ जाने से मना कर दिया। इसके बावजूद भी पांच वर्ष के बच्चे को जबर्दस्ती अपने साथ घर ले गया और घर मे ले जाकर ताबड़तोड़ अपने मासूम पुत्र को हाथ लात घूसों से मारने लगे आरोपी पिता रोहित कुमार ध्रुव ने तब तक मासूम बच्चे को मारा जब तक उसकी जान न निकल गई और उसके मासूम पंाच वर्षिय पुत्र संदीप ध्रुव के मौत हो जाने पर उसे घर के कमरे के भीतर गढ्ढा खोदकर आधा दफना चुका था। इसी दरमियान परिजन घर पहुंच गये तो आरोपी रोहित कुमार ध्रुव घर से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही पूरे गांव और क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।

थाना मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार घटना ग्राम ठेमली का है दिनांक 27 मार्च को सूचक द्वारा सूचना मिला की ग्राम ठेमली में एक पांच वर्षिय बालक संदीप कुमार ध्रुव पिता रोहित कुमार ध्रुव का शव आपत्तिजनक स्थिति में घर मे पड़ा हुआ है ।एवं मृतक के शरीर पर कई जगह चोट का निशान होने व किसी अज्ञात आरोपी द्वारा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है। सूचना पर तत्काल घटनास्थन पहुंचकर कार्यपालिक मजिस्टेªड की उपस्थिति में देहाती मर्ग इंटीमेशन चाक कर असल नंबरी मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मैनपुर में अपराध क्रमांक 30/2022 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मैनपुर अनुज कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस एवं हमराह स्टाफ के अज्ञात आरोपी पतासाजी पर रवाना हुआ था। दौरान संदेही मृतक के पिता रोहित कुमार ध्रुव पिता कुरषो राम ध्रुव उम्र 31 साल साकिन ठेमली थाना मैनपुर को उसके सकुनत पर पाये जाने से पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबंध में सख्ती से पुछताछ करने पर मृतक शराब के नशे में अपने पुत्र संदीप कुमार ध्रुव को अपने पास बुलाया पुत्र द्वारा पिता के शराब के नशे मे होने व शराब के नशे में मारपीट करने से पिता के पास जाने से मना करने पर आरोपी पिता द्वारा अपने पुत्र को हाथ पैर व लात घुसो से वार कर मार देना बताते हुये। अपराध स्वीकार किये जाने पर आज आरोपी को को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्यवाही में थाना निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस ,सउनि छबिल टाण्डेकर ,प्रधान आरक्षक संतोष ठाकुर ,आर. संजय सुर्यवंशी , दिनेश कोसले , किशन पटेल , डिकेश्वर यादव,रविकांत ठाकुर, जय किशन यादव , सैनिक पुरषोत्तम डहाटे की सराहनीय भूमिका रही।

थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस ने बताया

ग्राम ठेमली निवासी आरोपी रोहित कुमार ध्रुव शराब पीने का आदि था और रात मे अपने पत्नि और बच्चों के साथ मारपीट किया मारपीट के डर से अपने रिश्तेदार के यहां पत्नि और बच्चे चले गये सुबह फिर आरोपी रोहित कुमार शराब पीकर अपने पुत्र जो महज पांच वर्ष का है। संदीप कुमार ध्रुव को बुलाया तो संदीप कुमार ध्रुव ने आने से मना कर दिया जिससे नाराज होकर आरोपी रोहित कुमार ध्रुव ने अपने पुत्र संदीप को जबर्दस्ती घर ले जाकर लात घूसो से इतना मारा की उसकी मौके पर मौत हो गई। आज पांच वर्षिय संदीप का पोस्टमार्डम करवाया गया जिसमे उसके किडनी और दिल बूरी तरह फट गया था आरोपी रोहित कुमार ध्रुव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है और मासूम संदीप ध्रुव के शव को परिजनो को सौप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...