रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा – महेन्द्र नेताम
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- मैनपुर में रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर झमाझम बारिश के बीच आदिवासी समाज द्वारा निकाली गई रैली
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर मे आज आदिवासी समाज द्वारा वीरांगना रानी दुर्गावती की बलिदान दिवस मनाई गई। सर्वप्रथम समाज प्रमुखों द्वारा रानी दुर्गावती की छायाचित्र की पूजा अर्चना किया गया और वृक्षारोपण भी किया गया।

आदिवासी समाज के लोगों ने भारी बारिश के बीच रैली निकाल गगनभेदी नारे लगाये इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता महेन्द्र नेताम ने बलिदान दिवस पर रानी दुर्गावती के अदम्य साहस, शौर्य ,बलिदान को नमन करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती किसी के आगे घुटने नही टेके, और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया। मातृभूमि की रक्षा के लिए रानी दुर्गावती का बलिदान देशवासियों को सदैव प्ररेणा देता रहेगा। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव , जनपद सदस्य प्रताप मरकाम , धनसिंह नेगी ने कहा कि आज वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस के अवसर पर हम क्षेत्र के आदिवासियों को शपथ लेना है कि आदिवासी समाज को और अधिक संगठित करने सभी तन मन धन से जूट जायेंगे। आदिवासी समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है देश के आजादी के लिए हजारों लाखों आदिवासियो ने अपने प्राणो को न्यौछावर कर दिया है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुरकला सरपंच गजेन्द्र नेगी, पदम नेताम, जनपद सदस्य प्रताप मरकाम, धनसिंग नेगी, शरद नेगी, गगन नेगी, वेदप्रकाश नागेश, पप्पू ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, विशेश्वर ध्रुव, गोवर्धन ध्रुव, धनंजय ध्रुव, योगेश देवांशी, कॉमेश्वरी ध्रुव, खिलेंद्री फरस, लोगेश नेगी, झरना मरकाम, कमलकिशोर सन्डे, योगेश मरकाम सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। वही दूसरी ओर आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज द्वारा भी शिक्षक कालोनी स्थित आदिवासी समाज स्थल में रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस मनाया गया। इस दौरान सरपंच हनिता नायक, पूर्व सरपंच नोकेलाल ध्रुव, कोसिंग नेताम,निर्मला ध्रुव,डोमेश्वरी ध्रुव,एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे,
