30 को फर्जी शिक्षाकर्मी मामले को लेकर मैनपुर जनपद का घेराव – साहू
मैनपुर। भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री रूपेश साहू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फर्जी शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग को लेकर 30 अगस्त दिन शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा मैनपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जनपद पंचायत का घेराव किया जायेगा।
श्री साहू ने आगे बताया जनपद पंचायत मैनपुर अंतर्गत वर्ष 2005 से 2007 के बीच शिक्षाकर्मी वर्ग 03 की भर्ती की गई है जिसमें भारी अनिमित्ताए किया गया है शिक्षाकर्मी भर्ती में जांच के बाद 129 लोगो के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये हैं। फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, खेलकुद फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी किया जा रहा है और मामले के जांच के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। फर्जी शिक्षाकर्मियों को तत्काल बर्खास्त कर क्षेत्र के बेरोजगारों को शिक्षाकर्मी भर्ती करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 30 अगस्त दिन शुक्रवार को दोपहर में दुर्गामंच के सामने धरना प्रदर्शन किया जायेगा और जनपद पंचायत का घेराव किया जायेगा। श्री साहू ने क्षेत्र के सभी बेरोजगार साथियो भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों भाजपा कार्यकर्ताओं क्षेत्रवासियों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की है।