Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पुल का स्लैब जर्जर हालत में, ग्रामीण वर्षों से कर रहे जीर्णोद्धार की माँग

The slab of the bridge is in shabby condition, the rural demand for renovation since years

पिथौरा- (शिखादास ) महासमुँद

पुल का स्लैब जजॆर हालत मे, ग्रामीण वर्षो से कर रहे जीर्णोद्धार की माँग

आदिवासी बहुल ग्राम खुसरूपाली की जर्जर पुल !

ग्राम पंचायत कोकोभाठा के अंतर्गत आदिवासी बहुल आश्रित ग्राम खुसरूपाली में लोक निर्माण विभाग सड़क मार्ग पर स्थित वर्षों पुराना पुल अब जर्जर हालत में है ।

पुल का स्लैब बैठ चुका है। ग्राम में पहुँचने के पहले इस पुल से गुजर कर जाना पड़ता है ग्रामीण जन घटना दुर्घटना की आशंका जता रहे हैं जन हानि की भी आशंका है,क्योंकि भारी वाहन ट्रक,ट्रेक्टर,पिकअप सभी प्रकार की गाड़ी यहां से होकर गुजरती है।ग्राम प्रमुख गाड़ा रॉय ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा आवेदन दिया गया था किंतु आज पर्यंत तक प्रशासन ने पुल पर कोई ध्यान नहीं दिया अतः मीडिया के माध्यम से पुनः निवेदन कर रहे है जनहित को ध्यान रखते हुए अविलंब पुल को बनाया जाय।।

शासन प्रशासन की कृपा दृष्टि का इँतजार ग्रामीणों को भी पुल को भी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *