Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बेटे और बहू से प्रताड़ित वृद्ध ने संपत्ति को सरकार को देने का लिया निर्णय

1 min read
The son and daughter-in-law abused, the elderly decided to give the property to the government

जाजपुर। ओडिशा जिले के दशरथपुर ब्लॉक स्थित मुरारीपुर गांव में एक पिता ने सारा संपत्ति सरकार को प्रदान करने का निर्णय लिया है। गांव के खेत्रा मोहन मिश्रा नाम के एक 75-वर्षीय व्यक्ति ने अपनी मृत्यु के बाद अपना संपति सरकार को प्रदान करने की फैसला किया है। वृद्ध ने अपने बेटे और बहू पर दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का आरोप लगया है। इसके कारण उन्हें यह चरम कदम उठाने के लिए मजबूर हुए ।

The son and daughter-in-law abused, the elderly decided to give the property to the government

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 30 सालों से मुझे अपने बेटे और बहू द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। मैंने उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की हैं। अब मुझे लगता है कि मेरी संपत्ति को अच्छे उपयोग में लाया जाना चाहिए। मेरी मृत्यु के बाद मैं चाहता हूं कि मेरी संपत्ति का उपयोग कुछ वृद्धाश्रमों के लिए किया जाए, जिसमें पुराने निराश्रित व्यक्ति आश्रय पा सकें। इसलिए मैंने एक वसीयत बनाई है और इसे जाजपुर के कलेक्टर रंजन कुमार दास को सौंप दिया है। बेटे बहू द्वारा उत्पीड़न होने के कारण लेकिन पड़ोस में अपने भतीजे के साथ काफी सालों से रह रहा है।  हालांकि उनकी पत्नी उनके बेटे के साथ रह रही है। वह पेशे से एक पत्रकार थे।  जाजपुर कलेक्टर रंजन कुमार दास ने कहा कि हमने उनकी इच्छा के अनुसार चंडिखोल में उनके लिए एक वृद्ध आश्रय स्थल का व्यवस्था किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *