Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट कर पेड़ में टकराया

  • वाहन के भीतर फंसे चालक और परिचालक को राहगीरों ने निकाला
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग में आज बुधवार दोपहर 2 बजे के आसपास मैनपुर के तरफ से जा रही मेटाडोर सी.जी.04 जीसी 3051 तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। पेड़ से सीधे जा टकराया, जिससेे मेटाडोर के सामने हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

वाहन चालक तथा परिचालक फंस गये जिसे मैनपुर के तरफ से देवभोग की ओर जा रहे भाजपा युवा मोर्चा मैनपुर अध्यक्ष महेश कश्यप एंव अन्य राहगीर आरईएस विभाग के एसडीओ गुप्तेश्वर साहू, नरेश सोनवानी, मानसिंह निर्मलकर आदि लोगों ने वाहन में फंसे चालक को बाहर निकाला। संजीवनी एक्सपे्रस 108 को फोन कर अस्पताल भेजा। यह घटना आज दोपहर 02 बजे के आसपास धुरवागुडी और बुडगेलटप्पा के आसपास के है। वाहन चालक भोजराम और परिचालक मोंटु दुर्घटना में घायल हो गये।