Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य सरकार ने कई सीनियर IFS अफसरों के विभागों में किया फेरबदल

1 min read
  • प्रकाश झा बिलासपुर
  • कईबड़े अफसरों का हुआ ट्रांसफर

राज्य सरकार ने कई सीनियर IFS अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। ट्रांसफर आदेश में 1989 बैच के IFS तपेश झा को APCCF  विकास/योजना अरण्य भवन से सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता संरक्षण मंडल भेजा गया है। वहीं एमटी नंदी को सचिव सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता संरक्षण मंडल से एपीसीसीएफ प्रशासन राजपत्रित/समन्वय अरण्य भवन, 1994 बैच के अरुण कुमार एपीसीसीएफ प्रशासन राजपत्रित एवं समन्वय अरण्य भवन से एपसीसीएफ विकास एवं योजना अरण्य भवन, 2001 बैच के मोहम्मद शाहिद को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर से मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर, 2001 बैच के राजेश कुमार पांडेय को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उतंती सीतानदी टाईगर रिजर्व से मुख्य वन संरक्षक वण्य प्रामी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व बनाये गये है।

वहीं  2001 बैच के जनक राम नायक को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक रायपुर से मुख्य वन संरक्षक रायपुर, 2001 बैच के आईएफएस अभय कुमार को प्रभारी मुख्य वन संरक्षक वण्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक इंद्रावती टाइगर रिजर्व बीजापुर से मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक इंद्रावती टाइगर रिजर्व, वहीं 2002 बैच की सोमा दास को वन संरक्षक कार्यालय पीसीसीएफ नया रायपुर से मुख्य वन संरक्षक वांस मिशन अरण्य भवन भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *