बेलाट नाला में पुल निर्माण को लेकर बैठक का आयोजन कर आंदोलन की रणनीति की गई तैयार
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बेलाट नाला में पुल निर्माण नहीं होने से 36 ग्रामों के हजारों ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का करना पड़़ता है सामना
- बेलाट नाला में पुल निर्माण का अबतक सिर्फ नेताओं द्वारा दिया गया आश्वासन – युमेन्द्र कश्यप
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र के तेल नदी उस पार 36 गांव के हजारों लोग पिछले तीन दशक से बेलाट नाला में पूल निर्माण की बाट जोह रहे हैं। तेल नदी पार 36 गांवों देवभोग मुख्यालय से जोड़ने वाले बेलाट नाला में अब तक पुल निर्माण नहीं होने के कारण 36 गांवों के हजारो लोगों को समस्या का मुख्य कारण बना हुआ है। बेलाट नाला में पूल निर्माण कराने की मांग को लेकर अब क्षेत्रवासी चक्काजाम/ आंदोलन की तरफ अपना रुख़ मोड़ रहे हैं। बेलाट नाला को लेकर देवभोग में एक बैठक आयोजित किया गया, जिसमें 36 गांव के दर्जनों युवा और वरिष्ठ जन शामिल हुए। बैठक में प्रमुख रूप से पहुंचे युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप ने कहा कि 15 साल बीजेपी की सरकार और विधायक भी थे लेकिन बेलाट नाला पर पुल निर्माण की घोषणा और बातें केवल कागजों व उनकी जुबान तक ही रही।
ठगने में कांग्रेस सरकार भी कहीं पीछे नहीं रही। कांग्रेस सरकार के कई नेता व राजनेताओं ने भी इस नाले में खड़े होकर फोटोशूट कर वाहवाही लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सरकार बदली, सत्ता बदली लेकिन बेलाट नाला की ना दशा बदली, ना अवस्था बदली। क्षेत्र के कई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि व नेताओं सहित विधायक, सांसद, मंत्री तक इसी बेलाट नाला को पार करके 36 गांव के ग्रामीणों के बीच पहुंचते हैं और आश्वासन तो देते हैं कि जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। युवा नेता उपसरपंच चंदन सोनी ने कहा कि क्षेत्र के कई बड़े नेता राजधानी रायपुर में पहुंचकर स्वीकृत कराने की बात भी कर ढिंढोरा पीटते रहे हैं, बेलाट नाला बड़े नेताओं के लिए महज वोट खींचने का बहुत बड़ा जरिया बन गया है। वास्तविकता में हो कुछ नहीं रहा पर बेलाट नाला में पूल निर्माण करने की बात कहकर भोले भाले ग्रामीणों को बहला फुसला रहे हैं। आज हमें क्षेत्र के बेलाट नाला में पूल निर्माण कराने की मांग को लेकर आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से युवा संघर्ष मोर्चा गरियाबंद जिलाध्यक्ष युमेन्द्र कश्यप, उपसरपंच चंदन सोनी, तेजराज बिसी जनपद सदस्य, कुम्ड़ईकला सरपंच प्रतिनिधि परमेश्वर धुरवा, कोसमकानी सरपंच कार्तिक यादव, मानश कुमार वैष्णव, उमाशंकर सोनी, तरुण डोंगरे, सुशील पांडे, गुलाब यादव, गोविन्द सोरी,विजय बीसी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।