Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ वन कर्मचारियों के हित में संघर्ष जारी रहेगा – मिश्रा

The struggle will continue in the interest of Chhattisgarh forest employees

वन कमर्चारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मैनपुर में जोरदार स्वागत
मैनपुर। छत्तीसगढ़ वन कमर्चारी संघ के गरियाबंद जिला स्तरीय बैठक तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग परिसर में आयोजित किया गया। इस बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा पहुंचे तो जिला अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर नेतृत्व में कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान बैठक में उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में कर्मचारियों के निलंबन व कर्मचारियों की कमी के सबंध में लम्बी चर्चा हुई। आगामी दिनों संघ के द्वारा समस्या निदान के लिए अनेक योजनाए तैयार की गई। बैठक में यह समस्या प्रमुखता से उठाई गई कि विभाग द्वारा आठ से दस माह पहले अनेक कार्य कराए गये हैं, जिसका भुगतान अब तक नहीं होने से मजदूरों के साथ कमर्चारी भी परेशान हो रहे हैं। लम्बे चर्चा परिचर्चा के बाद यहा निर्णय लिया गया की सभी समस्याओं से प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ शासन एंव वन्य प्राणी मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ शासन को जल्द ही समस्या से अवगत कराया जाएगा।

The struggle will continue in the interest of Chhattisgarh forest employees main 2

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ वन कमर्चारी संघ के हितो के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कोई भी परेशानी हमारे संघ के सदस्यों को होती है तो इसकी जानकारी संघ के जिला अध्यक्ष के माध्मय से पहुंचाया जाए। इस दौरान छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष हमारे बीच बैठक में शामिल होने आए हैं। उन्होंने आगे बताया कि उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व क्षेत्र वर्षों से वन अधिकारी कमर्चारियों के कमी से जुझ रहा है और पिछले दिनों कुछ वन कमर्चारियों को निलंबित भी किया है। उन्होंने बताया साथियों के माध्यम से यह पता चला है कि कई परिक्षेत्रों में कार्यों का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है, जिसके चलते हमारे कमर्चारी भाई भारी परेशान है।

The struggle will continue in the interest of Chhattisgarh forest employees

उन्होंने सभी समस्याओं से राष्ट्रीय व प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। इस मौके पर प्रमुख रूप से फिरोज बेग, जिला संरक्षक रायपुर बिहारीलाल वर्मा, प्रांतीय कोषाध्यक्ष मुकेश दुबे, सचिन ठाकुर, जाकीर सिद्वीकी, दयाशंकर शुक्ल, कांसीराम गायकवाड, हरी अर्जून यादव, देवेन्द्र तिवारी, कुमार कश्यप, कृषि भुमि देवदत्त तिवारी, धन सिंग सोरी, डोमार कश्यप, लोचन निर्मलकर, अनिल पात्र, तुलसी ठाकुर, बैकुठ ठाकुर, जितु ठाकुर, उत्तम साहू, मनन सिंग ठाकुर, लाल बहादुर सिंग, लाकेश्वर , दुर्गेश्वरी साहू, रामस्वरूप, राजेश पटेल, सविता साहू, पुजा देवागंन, टिकेश्वर, विष्णु सेन, रामकुमार रात्रे, सेवालाल बंजारा, राहूल राजपूत, धनेश्वर चन्द्राकर, केसी भोई, अघन सिंग सोरी, कोमल बिसेन, गुंजा धु्रव, कमलेश धु्रव, भोजराज साहू, भुनेश्वर साहू, मनराखन ग्वाले, जुगलाल नायक, साहेबलाल बंजारे, टंकेश्वर देवागन सहित लगभग 300 वन कमर्चारी संघ के सदस्य बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *