राजस्व विभाग मैनपुर की टीम ओडिसा सीमा से लगे झोलाराव पहुंचे सर्वे करने
- कलेक्टर गरियाबंद के निर्देश पर लगातार बीहड ग्रामीणों अंचलों के गांव का हो रहा है सर्वे
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद जिला के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों के ग्रामों तक इन दिनाें राजस्व विभाग का अमला लगातार पहुचकर फोर स्टेज नक्शा मिलान सर्वे का कार्य कर रहे हैं। गरियाबंद जिला के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देश व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर सूरज कुमार साहू के मार्गदर्शन में लगातार राजस्व विभाग की टीम आज गुरूवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 48 किलोमीटर दुर बीहड जंगल ग्राम पंचायत गौरगांव के आश्रित ग्राम झोलाराव जो ओडिसा सीमा से लगा हुआ है। वहां पहुंचकर नक्शा मिलान का कार्य किया। इस दौरान राजस्व विभाग के अमला इन असर्वेक्षित ग्रामों का सर्वे कर शासन द्वारा मिल रहे योजनाआें के बारे में व समस्याआें की भी जानकारी ले रहे हैं।
साथ ही इसका प्रतिवेदन एसडीएम मैनपुर के माध्यम से कलेक्टर गरियाबंद को भेजा जायेगा आज राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के नेतृत्व में टीम ग्राम झोलाराव पहुंचकर दिनभर नक्शा मिलान का कार्य किया।
इस दौरान पटवारी दिलीप कुमार साहू, हल्का पटवारी नरेश ध्रुव, शेखर बांधे, वासुदेवकरण मौर्य, गुलशन यदु, किशन साहू, ग्रामीण प्रेमलाल नेताम, महेशराम मरकाम, रतिराम मरकाम, चिमन सिंह, सम्पत राम, दशरथ मरकाम, जगदेव मरकाम, घांसीराम मरकाम सहित बडी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे ।