गरियाबंद जिले में उर्वरक खाद की मुनाफाखोरी रोकने कृषि विभाग की टीम ने दुकानों में दिया दबिश
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- 4 में पाई गड़बड़ी तो थमाया नोटिस
गरियाबंद। कलेक्टर बी.एस. उईके के निर्देश पर कृषि विभाग ने उर्वरक के अवैध परिवहन, कालाबाजारी/मुनाफाखोरी रोकने आज कृषि उपसंचालक चन्दन रॉय के निर्देश में बनाई गई टीम जिले के कई खाद दुकानों में दबिश दिया। निरीक्षण में राजिम के मेसर्स श्रीराम कृषि केन्द्र,मेसर्स वर्षा कृषि सेवा केन्द्र ,मेसर्स प्रीत कृषि केन्द्र फिंगेश्वर ,किसान खाद भंडार गरियाबंद द्वारा प्रतिष्ठान पर मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं करने, बिना अनुज्ञप्ति पत्र के उर्वरकों का विक्रय करने, निर्धारित प्रपत्र में कैश/क्रेडिट मेमों जारी नहीं करने, स्त्रोत प्रमाण पत्र समावेश किये बिना उर्वरकों का विक्रय करने तथा निर्धारित अभिलेखों का संधारण नहीं करना पाया गया, जिसके फलस्वरूप उपरोक्त प्रतिष्ठानों को विक्रय प्रतिबंध की कार्यवाही करते हुए नोटिस जारी कर 3 दिवस के भीतर जवाब तलब किया गया है।
- निर्धारित मूल्यों में विक्रय करने के सख्त निर्देश
जांच टीम ने लाइसेंसी दुकानदारों को निर्धारित दर पर ही कृषकों को उर्वरक उपलब्ध कराने, अनाधिकृत विक्रय पर पूरी तरह रोक लगाने और नियम का अक्षरशः पालन करने को चेतावनी भी दिया। कुछ स्थानों में समान्य त्रुटि पाए जाने पर उन्हें गलती दोबारा नहीं दोहराने की हिदायत भी दिया है। टीम अमलीपदर, उरमाल देवभोग जैसे ओडिसा सीमा से लगे दुकानों की भी जांच किया।
- अफसरों की अपील पंजीकृत संस्था से ही खरीदी करें
उप संचालक चन्दन राय ने बताया को सहकारी समितियों में 16,233.00 क्विं. धान बीज (किस्म- एमटीयू-1010, एमटीयू-1001, एमटीयू-1156, एमटीयू-1318, स्वर्णा, स्वर्णा सब-1, महामाया, विक्रम-टीसीआर, सीजी-देवभोग, आईआर-64) एवं 16,566 मि.टन रासायनिक उर्वरको (यूरिया, सुपर फास्फेट, पोटाश, एनपीके-20ः20ः0ः13, एनपीके-28ः28ः0, एनपीके-12ः32ः16) का भण्डारण किया गया है। जिसमे से 8,027 क्विं. धान बीज एवं 12,510 मि.टन रासायनिक उर्वरकों का वितरण किया जा चुका है। वर्तमान में सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में धान बीज एवं रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है। कृषक भाईयो से आग्रह है कि संबंधित सहकारी समिति से शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से निर्धारित दर पर धान बीज एवं रासायनिक उर्वरकों का उठाव कर सकते है।निजी दुकानों के क्रय के बाद पक्का बिल जरूर ले।बाहरी और अंजान विक्रेताओं द्वारा दिए जाने वाले किसी स्कीम या लालच में न फंसे क्योंकि अमानक खाद ये थमा सकते हैं।
