Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथी प्रभावित ग्रामों में वाइल्ड लाईफ हाथी संरक्षण कर्नाटक की टीम सुश्री रिचा के नेतृत्व में पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। गरियाबंद जिले के मैनपुर एवं उदंती अभ्यारण क्षेत्र के कई ग्रामों के लोग लगातार हाथियों के आगमन से और गांव के भीतर हाथियों के दल घुस जाने से परेशान हो रहे है जिससे ग्रामीणों में भारी दहशत देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर हाथी प्रभावित ग्रामों में ग्रामीणों को हाथियों से बचाव और सुरक्षा के लिए जन जागरूक करने के लिए वाईल्ड लाईफ हाथी संरक्षण कर्नाटक की टीम सुश्री रिचा के नेतृत्व में पहुंचकर कार्यशाला का आयोजन कर लोगो को जन जागरूक किया जा रहा है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र ,धवलपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत सिकासेर दल के 34 हाथियों का विचरण क्षेत्र के अतिसंवेदनशील ग्रामों तथा सिकासेर दल के कारीडोर क्षेत्र में वाइल्ड लाईफ हाथी संरक्षण कर्नाटक की टीम सुश्री रिचा ,योगराज ,बालाकृष्णा द्वारा उपवनमंडलाधिकारी देवभोग राजेन्द्र सोरी के मार्गदर्शन एवं उपस्तिथि में मैनपुर परिक्षेत्र के सर्वाधिक हाथी विचरण संवेदनशील ग्राम साल्हेभाट एवं बड़ेगोबरा में जन जागरूकता एवं सावधानी सतर्कता हेतू कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में हाथी दल के आगमन या दंतेल हाथियों के विचरण के दौरान क्या क्या सावधानी एवं सुरक्षा उपाय किया जाना है के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ग्रामीणों से हाथी विचरण के दौरान होने वाली परेशानियों के संबंध में भी परिचर्चा किया गया उपस्थित ग्रामीणों हाथी मित्र दल एवं वन अधिकारी कर्मचारी को हाथी मानव द्वंन्द कैसे काम किया जाएं बावत आवश्यक सुझाव दिया गया कार्यक्रम में ग्रामों के गणमान्य नागरिकों के साथ वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम परिक्षेत्र सहायक नरेश नाग, मनराखन ग्वाले अघन सोरी, दानेश्वर चंद्राकर, टूमेश नागवंशी, लकेश्वर धुव्र, गुलशन अग्रवाणी एवं धवलपुर परिक्षेत्र के कमलेश ध्रुव,तुषार नेताम, इंद्रदेव ठाकुर तथा हाथी मित्र दल के समस्त सदस्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।