57 लोगों पर जुर्माना के बाद मजदूरों की सेवा में टीम ने लिया सँज्ञान
1 min readShikha Das- पिथौरा (महासमुँद)
थाना पिथौरा द्वारा श्रमिकों को भोजन करवाया गया
ओवर बिज के नीचे , मुल स्थान के लिए निजी वाहनो से दी गयी रवानगी
U.p से लौटे मजदूर
आज दिनांक 20/06/2020 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति मेघा टेंभूरकर के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय पिथौरा श्री पुपलेश कुमार एवं श्रीमान एस.डी.एम. महोदय बी. एस. मरकाम के मार्गदर्शन में
नगर पंचायत पिथौरा से सी.एम.ओ. अशोक कुमार सलामे व थाना प्रभारी पिथौरा एन .के. स्वर्णकार के हमराह स्टाफ द्वारा आज दिनांक 20.06.2020 को पिथौरा नगर में आने जाने वाले चालकों एवं पैदल चलने वाला को बिना मास्क के मिलने पर उन्हें नगर पंचायत के कर्मचारी ग्रेड 2 चंद्रशेखर शुक्ला से 57 व्यक्तियों को शमन शुल्क वसूल करवाया गया । प्रति व्यक्ति 100/एवं उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण बचाव हेतु शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए हिदायत दिया गया ।
वहां से रवाना हो कर कसडोल रोड ओवर ब्रिज के नीचे उत्तर प्रदेश राज्य के बस्ती जिला से रवाना हुए श्रमिको को आज पिथौरा में थाना प्रभारी पिथौरा एन के स्वर्णकार हमराह स्टाफ द्वारा खुली स्थान पर श्रमिकों को निशुल्क सुखी भोजन केला बिस्कुट पानी अन्य सामग्री भोजन व्यवस्था कर खिलाया गया । बाद मेँ उन्हे निजी वाहन व्यवस्था कर उनके मूल स्थान रवाना किया गया । सावधानी बरतने की हिदायत भी ।