Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अपने ही रिश्तेदार के घर सोने, चाॅदी की जेवरात पार करने वाला व्यक्ति चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • सम्पत्ति की कीमत कुल 19500 रूपये के करीबन है। आरोपी केे विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

गरियाबंद – ग्राम हसौदा में सुने मकान के अलमारी से सोने के जेवरात पार करने वाले आरोपी को पकडने के लिए जिला गरियाबंद पुलिस कप्तान पारूल माथुर के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम द्वारा टीम गठित कर चोरी के संबंध मेें बारीकी से जाॅच पडताल कर संदेह के आधार पर अनिल कुमार धु्रव पिता गुहाराम उर्फ गुहलेद राम उम्र 26 साल साकिन फरसियाँ सेम्हरपारा थाना नगरी जिला धमतरी से पकडा गया चोरी के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर ग्राम फरंिसयां का अनिल धु्रव द्वारा चोरी गये सम्पत्ति को चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी का मेमोराण्डम लेने पर चोरी की गयी सम्पत्ति को अपने घर अंदर कमरे से लाकर पेश करने पर उपरोक्त सोने, चाॅदी के जेवरात को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया जप्त सम्पत्ति की कीमत कुल 19500 रूपये के करीबन है। आरोपी केे विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह श्याम, प्र.आर. 311 डिगेश्वर साहू, आर. मुरारी यादव, संजय सूर्यवंशी, सूखसागर नाग, योगेश सिंह, शिवलाल तिर्की,की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *