Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मारने की प्लानिंग की बात को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत

शिकायत लेकर सिटी कोतवाली पहुंचे दोनों पक्ष, जुर्म दर्ज

Shikha Das, Mahasamund

महासमुंद। मारने की प्लानिंग की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिंड गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बाद इसके दोनों पक्ष के लोग सिटी कोतवाली पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम परसवानी निवासी पोषण साहू को गांव के ही राकेश साहू, केशव साहू, राजेश्वर यादव व दिनेश यादव मिलने के लिए बुलाए। जिस पर वह अनिल साहू की कार से बेमचा देशी शराब भट्ठी के पास पहुंचे। जहां पर उपस्थित चारों युवक मिले। बाद इसके राकेश साहू ने उसे यह कहते हुए विवाद शुरू किया कि उसे मारने का प्लान बनाया है।

देखते ही देखते चारों ने गालीगलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। उनके साथ मौजूद अनिल साहू ने बीचबचाव किया। तब केशव साहू ने उसे गांव में मिलना कहकर धमकी देते हुए चले गए। गांव पहुंचने पर चारों ने फिर से गालीगलौच करते हुए उनके बड़े पिताजी पवन साहू के साथ मारपीट की। उनकी बहन के साथ भी चारों ने गालीगलौच की। इधर राकेश साहू ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि पोषण साहू ने उन्हें बताया था कि पोषण साहू मुझे मारने का प्लान बनाया है। जिस पर उन्हें मिलने के लिए बुलाया था, जहां पर मैं अपने दोस्तों के साथ था। जब पोषण आया तो उसे पूछा कि मुझे मारने का प्लान क्यों बनाया है तब पोषण ने गला दबाकर मारपीट की। मेरे साथियों ने बीचबचाव कर छुड़ाया। गांव पहुंचने पर पोषण साहू, रवि साहू, राज साहू, अनिल साहू ने गालीगलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में काउंटर रिपोर्ट दर्ज करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *