पैरी नदी देहारगुडा खामभाठा सड़क में एप्रोच मार्ग बह जाने से गांव का संपर्क टूटा
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में लगातार बारिश से देहारगुड़ा और खामभाठा के एप्रोच मार्ग टूटकर बह गया जिससे खामभाठा गांव का संपर्क टूट गया है।
इस गांव के ग्रामीणों को राशन एवं खाद बीज ले जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही इस गांव के बच्चे पढ़ाई करने देहारगुडा आते हैं। सड़क टूटकर बह जाने से अब बच्चों को जान जोखिम में डालकर स्कूल पढ़ाई करने आना पड़ेगा। ज्ञात हो कि लगभग 5 करोड़ से अधिक की लागत से इस नदी में लोक निर्माण सेतु निगम द्वारा पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य बेहद धीमी गति से होने के कारण अधूरा पड़ा हुआ है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
