Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिस गांव में बुजुर्गों का सम्मान होगा वह गांव विकास और उन्नति की ओर अग्रसर रहेगा- पटेल

1 min read
  • पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम कस के लोगों से मिलकर हालचाल जाना
  • अपना व अपने अधिकारियों का टेलीफोन नंबर देकर समस्याओं पर संपर्क करने की बात कही

गरियाबंद – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल आज विभिन्न ग्रामों के संपर्क दौरे के दौरान एकाएक गरियाबंद से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम कस पहुंचे जहां पर गणेश विसर्जन का कार्यक्रम के बाद ग्रामीण एकत्र होकर विभिन्न समस्याओं पर आपसी चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल की गाड़ी के साथ ही अन्य वाहन गांव में पहुंचकर रुकने से ग्रामीण एकाएक असमंजस में पड़ गए किंतु जब गाड़ी से उतरकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ग्रामीणों के बीच पहुंचकर पूरी तरह से छत्तीसगढ़ी भाषा में उन लोगों से चर्चा प्रारंभ की तो धीरे-धीरे बात खुलते खुलते ग्रामीणों के वे दिल में उतर गये छत्तीसगढ़ी भाषा में जब ग्रामीणों से पूछा कैसे हो जी गांव के हाल चाल बने बने हैं. गांव मे कोई समस्या तो नहीं हवे सब कुछ बने बने चले थे. ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को छत्तीसगढ़ी में बात करते देख एकाएक असमंजस में पड़ गए तभी पुलिस स्टाफ के लोगों ने उन्हें बताया की गरियाबंद के पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल हैं और पूरी तरह से छत्तीसगढ़ के हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ी में ही बात कर रहे हैं और ग्रामीणों से वे हमेशा छत्तीसगढ़ी में ही बात करते हैं तब फिर ग्रामीण ग्रामीणों का चेहरा देखते ही बन रहा था और वे प्रसन्न होकर अपनी बातें खुले तौर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से करने लगे.

उन्होंने बताया कि गांव की वर्तमान में कोई समस्या नहीं है जब भी कोई समस्या आता है तो वह तत्काल गरियाबंद पुलिस थाना पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज करते हैं किंतु फिर भी गांव में अपराध की घटनाएं बहुत कम होती है जिससे उन्हें राहत है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उनसे पूछा कि कोई आदमी भूखा तो नहीं सोता क्योंकि जब गांव का कोई व्यक्ति भूखा सोता है तो उस गांव विकास व उन्नति नहीं कर सकता.

इसलिए इस बात का आप विशेष ध्यान रखो आप लोग के गांव का कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए अपने-अपने तरह से सहयोग कर एक दूसरे के साथ में सामंजस्य बैठाकर आगे बढ़ोगे तो गांव विकास करेगा और नाम भी करेगा. गांव के बुजुर्गों से आप लोग आशीर्वाद प्राप्त कर ही किसी भी कार्य को प्रारंभ करेंगे तो निश्चित सफलता मिलेगी तब ग्रामीणों ने बतलाया कि गांव में पूरी तरह से एकता है और सब कोई मिलजुल कर कार्य करते हैं. सभी लोग पूरी तरह से मिल जुल कर काम करते हैं और कोई भी भूखा नहीं सोता तब गांव के वरिष्ठ बुजुर्ग नागरिक डेरहा राम निषाद ने उन्हें बतलाया कि नहीं गांव मे ऐसन कोई समस्या नहीं आए हमर गांव के विकास समिति घलोक बने हैं जब कभी छोटे-मोटे मामला आथे तो हम अन विकास समिति मे साथ बैठकर के आपसी निर्णय करके ओकर समाधान निकाल लेता लेकिन जब कभी बड़े मामला होते तो हम अन तुरंत थाना जा कर सूचना देथन अगर कोई बडे समस्या आही तो आप ला तुरंत खबर करबो जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने व अपने अन्य अधिकारियों के फोन नंबर की सूची उन्हें सौंपी और उन्हें बतलाया कि जब कभी जरूरत हो तो वह इस नंबर पर सम्पर्क करेंगे. इसी के साथ भोज राम पटेल ने इस चर्चा के दौरान दर्जनों बच्चों को चॉकलेट और पिपरमेंट भेंट स्वरूप प्रदान किया. वहीं गांव के बुजुर्ग डेरहा राम निषाद ने ग्रामीणों की ओर से पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल को शाल व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया.

कस गांव के लोग काफी मेहनती व मिलनसार हैं – पटेल

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से इस संबंध में चर्चा किया गया तो उन्होंने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले थे जहां उन्होंने कस गाँव में कुछ ग्रामीणों को एकत्र देखकर वे रुक गये ग्रामीणों की हालचाल जानने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीण काफी सुलझे हुए और पूरी तरह से व्यवस्था से संतुष्ट नजारा है निश्चित रूप से गांव के लोग मिलनसार और एकता से रहते हैं जो कि एक अच्छी बात है. गांव जा कर उन्हें बहुत अच्छा लगा सबसे बड़ी बात है यहां का हर व्यक्ति रोजगार से लगा हुआ है और खेती किसानी के साथ बागवानी का काम भी बड़ी सहजता और सरलता से करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *