रस्सी लेने पहाड़ पर गए ग्रामीण पत्थर के लुढ़कने से 3 घंटे तक पत्थरों के बीच फंसा रहा
1 min read
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद -गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है एक ग्रामीण पहाड़ी पर जंगल से मिलने वाले रस्सी लेने के लिए गया हुआ था पहाड़ी के ऊपर रस्सी को जब एकत्र कर पत्थर में बैठा था तभी बड़े पत्थर लुढ़क गया और ग्रामीण पत्थरों के बीच फंसा रहा जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकल गया और एंबुलेंस के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किए जाने की जानकारी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से 03 किलोमीटर दूर ग्राम भाठीगढ़ निवासी दशमन नेगी पिता घनाराम नेगी उम्र 45 वर्ष आज रविवार दोपहर 2:00 बजे के आसपास भाठीगढ़ पहाड़ी में अकेले जंगली रस्सी लेने गया था। जंगल में रस्सी एकत्र करने के बाद पहाड़ के एक पत्थर में बैठकर उसे लाने की तैयारी कर रहा था कि अचानक बड़े पत्थर लुढ़क गया और पत्थरों के बीच ग्रामीण दशमन नेगी दब गया और दशमन पत्थर में दबाने के बाद अपने आप को निकालने की कोशिश करता रहा। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण उनकी आवाज लोगों तक नहीं पहुंच रही थी लेकिन उन्होंने हार नहीं माना और बचाओ बचाओ लगातार चिल्लाते रहा। पहाड़ी घूमने गए कुछ युवकों ने उनकी आवाज को सुना और इसकी जानकारी गांव आकर ग्रामीणों को दिया साथ ही गांव के साथ जाकर पत्थरों के बीच फंसे दशमन नेगी को निकाला गया। और संजीवनी एक्सप्रेस 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैनपुर लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है।
भाठीगढ़ के वरिष्ठ नागरिक एवं पूर्व जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी ने बताया कि ग्रामीण दशमन नेगी पहाड़ी में रस्सी लेने गया था। कल क्षेत्र में भारी बारिश हुई है । भारी बारिश के कारण जिस पत्थर में बैठकर ग्रामीण रस्सी एकत्र कर रहा था वह पत्थर लुढ़क गया और ग्रामीण दशमन पत्थरों के बीच फंसा रहा। ग्रामीणों के मदद से उन्हें मैनपुर अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
मैनपुर के डॉक्टर श्री जोगी ने बताया ग्रामीण दशमन नेगी पत्थर में फंस में बुरी तरह फंस गया था जिसमें वहां गंभीर रूप से घायल हो गया है उनका उपचार मैनपुर अस्पताल में करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल गरियाबंद रिफर किया गया है।