Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गोना के ग्रामीणों को दो वर्षों से नहीं मिला शौचालय निर्माण की राशि

The villagers of Gona did not get the amount to construct toilets for two years

सीईओ से शिकायत के बाद अपने सामने वितरण कराया राशि
मैनपुर। तीन दिन पहले सोमवार को ग्राम पंचायत गोना से बडी संख्या में ग्रामीण जनपद पंचायत कार्यलय मैनपुर पहुंचकर  मुख्यकार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत किया था कि ग्राम पंचायत गोना में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत  सैकड़ों ग्रामीणों ने अपने घरो में शौचालय का निर्माण किया है और ग्रामीणों को दो वर्षों बाद भी शौचालय निर्माण का राशि का भुगतान नहीं किया गया, जबकि शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को शौचालय निर्माण की राशि दिया जा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हूए मुख्यकायर्पालन अधिकारी ने स्वंय ग्राम पंचायत गोना पहुंचकर आज मामले की जांच किया। इस दौरान जनपद सदस्य संजय नेताम, सरपंच जागेश्वरी नेताम व पंच ग्रामीणजन उपस्थित हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने मामले की जांच में पहुंचे मुख्यकार्यपालन अधिकारी को बताया कि ग्रामीणों ने दो वर्ष पहले ही शौचालय का निर्माण अपने घरों में किया है जिन्हे अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है जिन्हे तत्काल सीईओ ने अपने सामने ही शौचालय निर्माण की राशि का भुगतान करवाया और देर शाम तक आधे लोगों को शौचालय राशि का भुगतान किए जाने की जानकारी मिली है।

The villagers of Gona did not get the amount to construct toilets for two years main 2 main 1

तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 30 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत गोना के सैकड़ों महिला पुरूष ग्रामीणों ने सोमवार को जनपद पंचायत कार्यालय मैनपुर पहुंचकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत घर घर निर्माण किए गए शौचालय निर्माण की राशि दिलाने एक ज्ञापन मुख्यकार्यपालन अधिकारी को सौंपा था। साथ ही शौचालय निर्माण व मूलभूत 13 वे वित्त 14 वे वित्त की शासकीय राशि में भारी अंनिमित्ताएं बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। मुख्यकायर्पालन अधिकारी नरसिंह धु्रव ने बैठक में कहा कि जितने भी ग्रामीण शौचालय का निर्माण किया है। उन्हे तत्काल राशि का भुगतान किया जाए और पंचायत को शासन द्वारा प्राप्त मूलभूत 14 वे वित्त राशि भी की जानकारी दिया जाएं। उन्होंने ग्राम पंचायत में आय व्यय की जानकारी देने का निर्देश दिया है। इस मौके पर नकुल सिंह नागेश, सुन्दरलाल मरकाम, सुनिल मरकाम, मनका राम नेताम, धमेन्द्र नेताम, हिरालाल मरकाम, भागवत सिंह, गोपाल सिंग नेताम, वियज कुमार ठाकुर, कन्हैया नेताम जागेश सिह, रविनाथ, डिकेश नेताम, सरजुराम मरकाम, अमरसिहं , सुरेश नेताम, राकेश सिह, धनेश कुमार, मधुराम , सजींव कुमार, उदलसिंग, बिसनाथ, लक्ष्मण सिंह, संत कुमार, रामचन्द्र, सुरेश नाथ, गौतम सिंह, गोरसा राम, सखाराम नेताम, साधुराम , गंगाराम नेताम, रमेश कुमार , कुशल मरकाम, सोमारू सिंह, गौरी शंकर, महोदव , कंवरी बाई, पन्नालाल, फरस राम, शिव कुमार, मन्शाराम, साधुराम , मदनलाल ,गैन्दलाल, महन सिंग, बहादुर, गन्शुराम, पुरेन्द्र, विरेन्द्र सिहं अमृत लाल, राजूराम , तिलक सिंह दिलीप सिह,गुलाब सिंग सहित सैकडो की संख्या में ग्राम पंचायत गोना के ग्रामीण उपस्थित थे।

  • क्या कहते है सीईओ

जनपद पंचायत मैनपुर के मुृख्यकायर्पालन अधिकारी नरसिंह धु्रव ने बताया कि ग्राम पंचायत गोना के ग्रामीणो ने शौचालय निर्माण के बाद राशि नही मिलने की शिकायत किए थे ।आज जांच में पहुचे थे तो 26 ऐसे परिवार है जिन्होने  अपने स्वंय के राशि से शौचालय का निर्माण करवाया है। उन्हे तत्काल भुगतान करवाया गया है कई लोगो को शौचालय के लिए पंचायत से सामग्री दिया गया था उन्हे भी शौचालय निर्माण की राशि जल्द मिलेगी ।
नरसिंह धु्रव मुख्यकायर्पालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *