बहुचर्चित दिलू हत्याकांड ने पूर्व पार्षद बुलू को लपेटा
बहु चर्चित दिलू हत्याकांड, बहुचर्चित दिलू हत्याकांड ने पूर्व पार्षद बुलू को लपेटा
नामजद मुख्य आरोपी गोरे पुलिस रिमांड पर, तीन और आरोपी जेल भेजे गए
अब तक 12 लोगों की हुई गिरफ्तारी, सुरक्षा कारणों से सुंदरगढ़ जेल शिफ्ट
आधा दर्जन और लोगों की तलाश,पूर्व पार्षद कहा फर्जी तरीके से फंसाया
राउरकेला.
शहर के बहुचर्चित दिलशाद उर्फ दिलू हत्याकांड में गुरुवार को युवा नेता व पूर्व पार्षद बुलु महंती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर प्लांट साइट पुलिस ने जेल भेज दिया, इन पर साजिश रचने का आरोप है, दो दिन पहले रिमांड पर लिए गए मामले नामजद मुख्य आरोपी गोरे के कथित बयान के बाद जहां पूर्व पार्षद की गिरफ्तारी की बात कही जा रही है, वहीं पूर्व पार्षद बुलू महंती ने साजिश के तहत उन्हें फंसाने का आरोप लगाया गया, गुरुवार को रिमांड पर लिए गए गोरे के साथ बुलु महंती, पिंटू प्रसाद व गोलू साहू को सुरक्षा कारणों से सुंदरगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है. उल्लेखनीय है कि 12 जून को जितेंद्र कुमार शा उर्फ गोरे, सुरेश कुमार शा उर्फ सूरज,दीपक कुमार पासवान उर्फ दीपू,बिनोद कुमार साहू,पप्पू साहू,सूरज महतो,हिमांशु चक्रबर्ती उर्फ घीसू,अजित कुमार सामल उर्फ लुबा,दीपू कुमार साह को चर्चित दिलशाद खान उर्फ दिलू हत्याकांड में नामजद बताते हुए जेल भेज दिया गया.इनके खिलाफ प्लांटसाइट थाना कांड संख्या 166/20 में भादवि की धारा 147/148/302/149/120 (बी) व / 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में राउरकेला जेल में भेज दिया गया.