Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य के रेंजर को सेवा निवृत्त होने पर साल, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दिया विदाई

मैनपुर क्षेत्र के लोगो से उन्हे काफी सम्मान मिला – टी.आर.नरेटी

 रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर 

तहसील मुख्यालय मैनपुर वन विभाग परिसर में आज मंगलवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व दक्षिण वन परिक्षेत्र में पदस्थ रेंजर श्री .टी.आर.नरेटी के सेवा निवृत्त होने पर उन्हे साल श्रीफल देकर सम्मान पूर्वक विदाई दिया गया.

 इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन, सहायक संचालक उदंती मनेन्द्र सिदार, सहायक संचालक सीतानदी आर.के रायस्त, डब्लू टी.आई नईदिल्ली के डाॅक्टर आर.पी मिश्रा , सहायक संचालक तौरेंगा पी.आर.ध्रुव  वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागांव योगेश कुमार रात्रे, वन परिक्षेत्र अधिकारी कुल्हाडीघाट सुदर्शन नेताम, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा नन्दलाल वेदव्यास , वन परिक्षेत्र अधिकारी अरसीकन्हार गोपाल कश्यप मैनपुर अनिल कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित थे.

इस दौरान डब्लू टी.आई नई दिल्ली के डाॅक्टर आर.पी मिश्रा ने बताया कि वन परिक्षेत्र अधिकारी टी.आर.नरेटी सीधे साधे सरल निडर एंव कार्य के प्रति हमेंशा सजग रहे और उनकी नियुक्ति जहा भी हुई वे अपने अधिनस्त कर्मचारियों का मनोबल बढाते रहे श्री मिश्रा ने बताया श्री नरेटी के कार्यकाल के दौरान उदंती अभ्यारण्य में राजकीय पशु वनभैसा की संख्या में वृध्दि हुई है।

इस दौरान सेवा निवृत्त हो रहे रेंजर टी.आर नरेटी ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र के लोगो से पिछले दो तीन वर्षो में उनका परिवारिक संबध जैसा रहा है, और इस क्षेत्र के लोगो ने उन्हे काफी सम्मान दिया है. उन्होने आगे कहा उदंती अभ्यारण्य जंहा राजकीय पशु वन भैसा पाये जाते है. ऐसे महत्वपूर्ण जंगल की सुरक्षा करने का उन्हे दायित्व मिला और उन्होने जंगल की सुरक्षा के लिए लगातार कार्य किए है उनके कार्यकाल के दौरान जंगल में अवैध अतिक्रमण अवैध कटाई करने वालो के खिलाफ लगातार कार्यवाही की गई जिसमें विभाग के बडे अधिकारियों से लेकर विभाग के सभी कर्मचारियो व क्षेत्र के प्रबुध्द जनों का उन्हे सहयोग मिला ।

इस मौके पर प्रमुख रूप से लोचन राम निर्मलकर, मनोज कुमार ध्रुव , विरेन्द्र ध्रुव , अनुप जांगडे, लाल बहादुर सिंह, अशोक ठाकुर, ओमेश साहू, अजय साहू, देवकुमार निर्मलकर, मंगल राम, हीरा, नवल यादव, डुमेश, हरिश राजपूत, रमिशला ध्रुव , गुंजा ध्रुव , रिंकि जोशी, रोहित निषाद, कुलेश्वर दीवान, मानिकपुरी बाबू सहित बडी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *