Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर लकड़ी के डंडे से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतारा

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मामला मैनपुर विकासखण्ड शोभा थाना के ग्राम गौरगांव का

मैनपुर। मामूली विवाद में छोटे भाई द्वारा अपने बडे भाई के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारने की सनसनी खेज मामला मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के शोभा थाना अंतर्गत ग्राम गौरगांव से आया है। ज़हां आरोपी जयसिंह मंडावी द्वारा अपने बड़े भाई धरमसिंह मंडावी को डंडे से सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया । परिजनों ने मृतक धरमसिंह के शव को टैक्ट्रर के माध्यम से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जंहा पोस्टमार्डम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया और पुलिस द्वारा आरोपी जयसिंह को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर धारा 302 के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजे जाने की कार्यवाही किया जा रहा है।

शोभा थाना से मिली जानकारी के अनुसार मृतक धरमसिंह मंडावी पिता मयाराम मंडावी उम्र 65 वर्ष गौरगांव निवासी एंव उसके चचेरे आरोपी जयसिंह मंडावी पिता फगनुराम मंडावी उम्र 50 वर्ष गौरगांव के बीच आए दिनों मामूली सी बात को लेकर विवाद होता था हमेशा मृतक धरमसिंह मंडावी द्वारा आरोपी जयसिंह को यह कहकर परेशान किया जाता था कि तुम्हारा शादी मैं किया हूॅ और तुम्हारे शादी का पुरा खर्चा मैं किया हूं इस बात को लेकर हमेशा विवाद होता था, बीते शनिवार रात को फिर एक बार इसी बात को लेकर दोनो भाईयों के बीच विवाद हुआ और गुस्सा में आकर आरोपी जयसिंह मंडावी ने अपने चचेरा बडे भाई धरमसिंह मंडावी के सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया तब तक हमला करता रहा जब तक उसकी मृत्यू नही हो गई, घटना जानकारी लगते ही शोभा थाना प्रभारी सुमन लाल पोया के नेतृत्व में पुलिस के टीम मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज रविवार को दोपहर में शव का पोस्टमार्डम कर परिजनों को सौप दिया गया, वही आरोपी जयसिंह मंडावी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

थाना प्रभारी ने बताया

थाना प्रभारी शोभा सुमन लाल पोया ने बताया कि मृतक धरमसिह मंडावी एंव आरोपी जयसिंह मंडावी चचेरे भाई है, दोनो में शादी की बात को लेकर विवाद होता था, कल रात को आरोपी जयसिंह ने गुस्से में आकर अपने बडे भाई धरमसिंह के सिर पर डंडे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई थाना प्रभारी ने बताया पुलिस द्वारा अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को जयसिंह मंडावी को जेल भेजने की कार्यवाही किया जा रहा है।