Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

प्रमा फाउंडेशन के सदस्यों से नवागांव के युवाओं ने की मुलाकात

The youth of Nawagaon met

बलौदाबाजार। मानसेवी संस्था प्रमा फाउंडेशन मोपर जिला बलौदाबाजार के सराहनीय जनहित एवं उत्कृष्ट कार्यों के देखते हुए सिमगा ब्लॉक के नवागांव के युवाओं ने प्रभावित होकर प्रमा फाउंडेशन के जिला प्रमुखों से सौजन्य मुलाकात कर विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा परिचर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किए।इस संबंध में संस्था के जिला संयोजक मुकेश कुमार साहू ने बताया कि नवागांव से आए हुए युवा साथियों को संस्था पदाधिकारियों के द्वारा हमारे उद्देश्यों और कार्यो कि जानकारी दी गई इससे प्रभावित होकर युवाओं ने मिलकर काम करने का संकल्प लिया तथा गांव के अन्य युवाओं को सामाजिक गतिविधियों में जुड़ने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

The youth of Nawagaon met
बैठक में संस्था के ओर से अजय साहू, भूपेंद्र साहू, मुकेश साहू, निर्मल यदु, देव निषाद और सोनित जांगडे ने हिस्सा लिया साथ ही नवागांव से युवा संघ अध्यक्ष बलराम साहू, हरीश साहू, पंकज ध्रुव, थानेश्वर साहू, चुनेश्वर साहू, हेमलाल ध्रुव, संजय साहू, सूरज साहू , परस यादव, खूबी राम निषाद, पुरषोत्तम निषाद, उत्तम साहू, रवि साहू, अशोक साहू सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *