Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहर के युवाओं ने बाबा बैद्यनाथ के अभिषेक के लिए की कांवड़ यात्रा शुरू

The youth of the city started the kanvad journey for Abhishek of Baba Baidyanath

कांटाबांजी । शहर के कुछ युवाओं ने सावन मास के पहले ही दिन सुल्तानगंज (बिहार) के गंगा घाट से बाबा बैद्यनाथ धाम स्थित शिवलिंग के अभिषेक हेतु कांवड़ों में गंगाजल लेकर देवघर हेतु प्रस्थान किया ।ये युवा 20 जुलाई को बाबा वैद्यनाथ का गंगाजल से अभिषेक करेंगे ।

The youth of the city started the kanvad journey for Abhishek of Baba Baidyanath

लगभग 110 किलोमीटर की दुर्गम यात्रा कर यह लोग देवघर पहुंचेंगे । देवघर के श्रावणी मेले में शहर से सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचकर सुल्तानगंज से गंगाजल की कांवर लेकर बाबा बैजनाथ  का जलाभिषेक करते हैं । शहर में यह परंपरा विगत 5 दशकों से भी ज्यादा से चली आ रही है । इन युवाओं में कुलदीप चावड़ा( मुंगी), आकाश चावड़ा, अनिल  बेहेरा, नकुल बेहेरा,संजय मारू, मधुसूदन शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *