Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र का नाट्य ने मन मोहा

Theatrical King Harishchandra's play captivated

टिटिलागढ़ तेरापंथ भवन में सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक का मंचन
टिटिलागढ़। टिटिलागढ़ तेरापंथ के महान तपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के आदेशानुसार स्थानीय तेरापंथ भवन में उनकी सुशिष्या श्री प्रबल यशाजी की असीम कृपा से सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र नाटक को तैयार किया गया। साध्वीश्री ने नाटक के पात्रों को अपना बहुमूल्य समय प्रदान किया। उन्होंने अपने श्रम से नाटक की पटकथा में चार चांद लगा दिया। नाटक की तैयारी में साध्वीश्री सुयश प्रभाजी का भी योगदान काफी सराहनीय रहा। मंच संचालन तेरापंथ सभा के गोविंद जैन ने किया।

Theatrical King Harishchandra's play captivated titla 1

तेरापंथ महिला मंडल की बहनों ने सुमधुर गीत मंगलाचरण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टिटिलागढ़ तेरापंथ सभा के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद अमरसिंह जैन (जुगा भाई) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में अंचल के आसपास के नगरों से पधारे बंधुओं का स्वागत किया। साथ ही नगर के तेरापंथ परिवार के बच्चों का काफी जोश बढ़ाया कि गत तीन महीने से नाटक हेतु प्रस्तुति कर रहे थे। सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया। उक्त नाटक में किरदार निभाने वाली कन्या मंडल की बहनें सुश्री श्रृति जैन, रुचि जैन, वंदना जैन, रिद्धि जैन, मनीषा जैन, नेहा अग्रवाल, खुशी जैन, रिद्धि चौधरी, दिव्या जैन, मनीषा जैन, महिला मंडल की बहनों एवं ज्ञानशाला के बच्चे रिद्धि, हार्दिक, पावनी, झिलमिल, तन्मय, मुदित, जय, जगदीश, अवनी एवं महक ने किरदार निभाया। आस पास के अंचल सिंधेकेला, बंगोमुंडा, कांटाबांजी, तुषरा, केसिंगां से तेरापंथ अनुयायी शामिल होकर नाटक का खुब उपभोग किया। इस कार्यक्रम में सफल बनाने में तेरापंथ सभा के शाखा अध्यक्ष व पूर्व पार्षद अमरसिंह जैन (जुगा भाई), उपाध्यक्ष पदमसेन जैन, सचिव मनोज जैन, कोषाध्यक्ष नवीन जैन, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के सभी सदस्यों ने सहयोग किया। सैकड़ों दर्शकों ने रात्रि को दो घंटे तक नाटक का उपभोग कर खुब तालियों से किरदारों को जोश बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *