Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा, सरायपाली में हुई चोरी का खुलासा

1 min read
  • लाखो रूपयें के चोरी के सामान के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
  • Shikha Das, Mahasamund

दिनांक 14.10.2020 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा, सरायपाली महासमुन्द का कार्य समाप्त शाम करीब 16ः30 बजे विद्यालय के कमरों एवं मेन गेट के ताला लगाकर चले गये। जो 15.10.2020 के प्रातः 10ः00 बजे स्कूल के शिक्षक एवं स्वीपर जब स्कूल पहुचे तो स्कुल के मेन गेट खुला हुआ था| स्कूल अन्दर जाकर देखे तो डिजीटल क्लास रूम का दरवाजा खुआ था| क्लास रूम के अन्दर डिजीटल क्लास रूम में प्रोजेक्ट के तहत् स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा लगाये गये 03 नग प्रोजेक्टर, 01 नग माॅनीटर, 01 नग यूपीएस., 01 नग स्कूल सर्वर, 01 नग एक्सेस पाईन्ट, 01 नग यूपीएस रेक, कम्प्यूटर केबल, एवं 01 नग एप्लीफायर कीमति करीब 90,000/- रूपये डिजीटल क्लास रूम में के अन्दर नहीं था|

उक्त कम्प्यूटर सामग्री कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 14.10.2020 के दरमियानी रात्रि में चोरी कर ले गया की प्रार्थी शौकी लाल भोई पिता स्व. ईश्वर लाल भोई उम्र 52 वर्ष सा. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा, सरायपाली महासमुन्द थाना सिंघोडा में अपराध, धारा 457,380 ताहि. पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सायबर सेल टीम को मुखबीर से सूचना मिली की उक्त स्कूल में हुये चोरी के 01.नरेन्द्र नाग पिता सुभास नाग उम्र 24 वर्ष सा. गनियारीपाली डीपा थाना सिंघोडा, महासमुन्द 02.सदानंद प्रधान पिता कैलाश प्रधान उम्र 24 वर्ष सा. सिंगबहाल थाना सिंघोडा महासमुन्द उक्त चोरी के कम्प्यूटर समान बिक्री करने हेतु ग्राहक तलाश कर रहे कि उक्त सूचना पर उपरोक्त संदेहीयों को तलाश सायबर सेल टीम द्वारा एवं थाना सिंघोडा टीम द्वारा पकड कर पूछताछ किया गया जो उपरोक्त आरोपीगड द्वारा दिनांक घटना 14.10.2020 के दरमियानी रात्रि में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारभाठा, सरायपाली महासमुन्द का ताला तोड कर स्कुल अन्दर प्रवेश कर उपरोक्त स्कुल समानों 03 नग प्रोजेक्टर, 01 नग माॅनीटर, 01 नग यूपीएस., 01 नग स्कूल सर्वर, 01 नग एक्सेस पाईन्ट, 01 नग यूपीएस रेक, कम्प्यूटर केबल, एवं 01 नग एप्लीफायर कीमति करीब 90,000/- रूपये को चोरी कर अपराध करना स्वीकार किये।

अरोपीगड के कब्जे से 03 नग प्रोजेक्टर, 01 नग माॅनीटर, 01 नग यूपीएस., 01 नग स्कूल सर्वर, 01 नग एक्सेस पाईन्ट, 01 नग यूपीएस रेक, कम्प्यूटर केबल कीमति करीब 80,000/- रूपये जप्त किया गया।यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु0अधिकारी(पु) सरायपाली श्री विकास पाटले के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी सिंघोडा उप निरीक्षक चन्द्रकान्त साहू, आर. योगेन्द्र दुबे, यूगल पटेल, हेमन्त नायक एवं थाना स्टाप द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *