गढ़बो नवा छत्तीसगढ़, थीम पर आधारित युवा महोत्सव का आयोजन
1 min read- महफूज़ आलम
बलरामपुर। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सभी विकासखण्डों में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। विकासखण्ड कुसमी, शंकरगढ़, राजपुर में 11 नवम्बर, विकासखण्ड रामचन्द्रपुर, वाड्रफनगर में 13 नवम्बर एवं विकासखण्ड बलरामपुर में 14 नवम्बर को तथा जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन 06 एवं 07 दिसम्बर 2019 को किया जाएगा।
महोत्सव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारियों ने समस्त सरपंच एवं सचिवों की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ थीम पर आधारित आयोजन के लिए विभाग के निर्देशानुसार तैयारी की गई है। विकासखण्ड स्तर के विजेता प्रतिभागी जिला स्तरीय एवं जिला स्तरीय के प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग ले सकेगें। युवा महोत्सव में लोक नृत्य, लोक गीत, एंकाकी-नाटक, शास्त्रीय गायन, सितार वादन, बांसूरी वादन, तबला वादन, चित्रकला, वीणा वादन, मृदंगम वादन, हार्मोनियम वादन, गिटार वादन, मणिपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओड़ीसी (शास्त्रीय नृत्य), भरत नाटयम (शास्त्रीय नृत्य), कथक, कुची पुड़ी (शास्त्रीय नृत्य), तात्कालिक भाषण सम्मिलित है। इसके अलावा गेड़ी नाचा, राउत नाचा, डण्डा नाचा, रॉक बैण्ड, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टीवल छत्तीसगढ़ के व्यंजनों के आधार पर, क्विज, निबंध का भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।